featured देश

देश में लॉकडाउन 30 जून के लिए बढ़ा, इन शर्तों पर दी जाएगी छूट

lockdown 5 देश में लॉकडाउन 30 जून के लिए बढ़ा, इन शर्तों पर दी जाएगी छूट

देश में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। 1 जून से 30 जून देश लागू रहेगा, हालांकि इसे लॉकडाउन 5 नाम ना देकर अनलॉक 1 नाम दिया गया है।

नई दिल्ली। देश में लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। 1 जून से 30 जून देश लागू रहेगा, हालांकि इसे लॉकडाउन 5 नाम ना देकर अनलॉक 1 नाम दिया गया है। हालांकि शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। वहीं रात 9 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को आखिरी दिन है। चौथा लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक के लिए लगाया गया था। इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल, 15 अप्रैल से 3 मई और 4 मई से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया था।

सरकार की तरफ से जारी किए गए इस नई गाइडलाइन को एक से 30 जून तक अनलॉक वन के पीरियड में धीरे-धीरे लागू किया जाएगा। सरकार ने यह फैसला किया है कि लॉक डाउन 4 के बाद अनलॉक फेज वन में अलग-अलग चरणों में छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके तहत 8 जून के बाद होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स और धार्मिक स्थल खुलेंगे, लेकिन शर्तों के साथ। देशभर में अब सिर्फ कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा। स्कूल-कॉलेज खोलने पर फैसला जुलाई में ही होगा।

https://www.bharatkhabar.com/chhattisgarh-government-prepares-to-bring-labor-justice-plan/

अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने और सिनेमा हॉल जैसी जगहें आम लोगों के लिए खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इसी दौरान मंदिरों और धार्मिक स्थानों को खोलने की इजाजत भी दी जाएगी। हालांकि इसकी डिटेल अभी अलग से गृह मंत्रालय जारी करेगा कि मंदिर रेस्टोरेंट और होटल में जाने के लिए किन नियमों का पालन करना होगा।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जो गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक अब अनलॉक वन के दूसरे चरण में स्कूल कॉलेज खोलने पर सरकार फैसला लेगी। राज्य सरकारों को इस फैसले के लिए अधिकृत किया गया है।

गृह मंत्री ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात

गौरतलब है कि लॉकडाउन-5 के एलान से पहले आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में लॉकडाउन समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बीच आज फिर से करीब एक घंटे तक मुलाकात चली, इससे पहले कल शुक्रवार को भी दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बैठक हुई थी।

पहला फेज

8 जून के बाद ये जगहें खुल सकेंगी

धार्मिक स्थल/इबादत की जगहें।

होटल, रेस्टोरेंट और हॉस्पिटैलिटी से जुड़ी सर्विसेस।

शॉपिंग मॉल्स।

स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी करेगा ताकि इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रह और यहां कोरोना न फैले।

दूसरा फेज

स्कूल, कॉलेज, एजुकेशन, ट्रेनिंग और कोचिंग इंस्टिट्यूट राज्य सरकारों से सलाह लेने के बाद ही खुल सकेंगे।

राज्य सरकारें बच्चों के माता-पिता और संस्थानों से जुड़े लोगों के साथ बातचीत कर इस पर फैसला कर सकती हैं।

फीडबैक मिलने के बाद इन संस्थानों को खोलने पर जुलाई में फैसला लिया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी करेगा।

तीसरा फेज

इन सर्विसेस को शुरू करने का फैसला बदलते हालात का जायजा लेने के बाद ही होगा।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स।

मेट्रो रेल।

सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इनके जैसी बाकी जगहें।

सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट, एकेडमिक, कल्चरल फंक्शंस, धार्मिक समारोह और बाकी बड़े जमावड़े।

Related posts

कल कोलकाता में मोदी की विशाल रैली, मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने पर अटकलें तेज

Sachin Mishra

महाकाल कॉरिडोर : 11 अक्टूबर को होगा लोकार्पण, उज्जैन जिले में स्थानीय अवकाश की घोषणा 

Rahul

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक महिला की मौत

kumari ashu