Breaking News featured यूपी

प्रतापगढ़: पत्रकार की मौत का मामला, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़: पत्रकार की मौत का मामला, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ़: जिले में पत्रकार की मौत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार यानी कल रात 10 बजे के आस पास टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत हो गई थी। इस मामले को पुलिस ने हादसा बताया था लेकिन आज पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पत्नी की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पत्नी ने तहरीर दी थी। इसी आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

मृतक के परिवार से मिले एडीजी प्रेम प्रकाश

सुलभ के परिवार से मिलने के बाद एडीजी प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी कि मृतक पत्रकार सुलभ के परिवार को सुरक्षा और आर्थिक मदद भी दी जाएगी। टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या मामले में पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की माँग की है। पत्रकार की मौत के बाद परिवार वालों ने हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है।

मौत के बाद पुलिस ने नहीं दर्ज किया था केस

पत्रकार की मौत के बाद पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया था। पुलिस प्रथम दृष्टया में केस को एक्सीडेंटल माना था। आज जब पत्रकार की पत्नी ने पुलिस में तहरीर दी तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Related posts

किसान आंदोलन के चलते विपक्षी दलों पर भड़के रविशंकर प्रसाद, कहा- राजनीतिक वजूद बचाने के लिए किसान आंदोलन में हुए शामिल

Trinath Mishra

तेंदुए का खौफ़! मेरठ के पल्लवपुरम फेज 2 कॉलोनी चेक योर पॉकेट में घुसा तेंदुआ, दहशत में लोग

Neetu Rajbhar

सरकार ने बातचीत में किया साफ वापस नहीं होंगे कृषि कानून, संशोधन के लिए सरकार दिखाई दी राजी

Aman Sharma