featured यूपी

12 दिन बाद कब्र खोदकर निकाली गई शाइमा की लाश, पोस्टमार्टम में कत्ल की हुई पुष्टि

12 दिन बाद कब्र खोदकर निकाली गई शाइमा की लाश, पोस्टमार्टम में कत्ल की हुई पुष्टि

मेरठः एक परिवार को बेटी की पसंद इतनी नागवार गुजरी की अपनी सगी बेटी को ही पिता ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतका का शव 12 दिन बाद कब्र से वापस निकाल कर उसका पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद शाइमा के कत्ल की पुष्टि हुई।

दरअसल, मेरठ के रहने वाले फरमान और शाइमा एक दूसरे से प्यार करते थे। शाइमा के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। जिसके कारण शाइमा को घर वालों की मर्जी के बगैर मार्च में निकाह कर लिया। दोनों पहले से शादीशुदा थे लेकिन उनकी शादी चल नहीं पाई थी और तलाक हो चुका था। वहीं शाइमा के पिता और उसके परिजन इस निकाह को मानने को तैयार नहीं थे। जिसकी वजह से दोनों ने 17 मई को अपनी शादी भी रजिस्टर करवा ली थी।

शाइम के पिता ने मजबूरी दिखाते हुए फरमान के घर वालों से कहा कि एक छोटा सा जश्न करते हैं और सामाजिक मर्यादा के मुताबिक बेटी को घर से विदा कर देंगे। लेकिन पिता ने घर आई बेटी को 31 मई की रात परिवार के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया।
सास और साली ने कबूली वारदात

फरमान के मुताबिक, उसे पूरा विश्वास था कि शाइमा का कत्ल किया गया है। वह लगातार पुलिस से गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने नहीं सुना। फरमान ने बताया कि उसकी साली ने कत्ल की वारदात को कबूल तो किया ही साथ ही उसकी सास ने भी फोन पर बेटी के कत्ल की वारदात को कबूल किया।

आधी रात कब्र से निकाला गया शव

फरमान ने बताया कि उसने लिसाड़ीगेट थाना पुलिस को 2 जून को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उसकी आवाज बंद कराने की पूरी कोशिश की। कई दिनों तक न्याय के लिए भटकते फरमान को एक दिन एसएसपी मिल गए। एसपी सिटी विनीत भटनागर को फरमान ने पूरी बात बताई, जिसके बाद एसपी का आदेश जारी हुआ और आनन फानन में पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। कलेक्टर के आदेश पर आधी रात शाइमा के शव को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जहां पर पता चला कि उसका कत्ल हुआ था।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया देवभूमि में निवेश के महाकुंभ का उद्घाटन

mahesh yadav

हरियाणाः सरकार ने 59 गांवों में खराब हुई खरीफ की फसलों के विशेष सर्वे के आदेश दिए हैं

mahesh yadav

रामनगरी होगी सोलर सिटी, जानिए क्या है सीएम योगी का प्लान

Aditya Mishra