featured उत्तराखंड राज्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया देवभूमि में निवेश के महाकुंभ का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया देवभूमि में निवेश के महाकुंभ का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया देवभूमि में निवेश के महाकुंभ का उद्घाटन। राजधानी देहरादून स्थित महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम में बीते रोज उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार इतने व्यापक तौर पर निवेशकों के लिए एक बड़ा इन्वेस्टर महा कुंभ आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का महत्व इससे और भी बढ़ जाता है जब कार्यक्रम का उद्घाटन स्वय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जा रहा हो।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया देवभूमि में निवेश के महाकुंभ का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया देवभूमि में निवेश के महाकुंभ का उद्घाटन

इसे भी पढ़ेदेहरादून विकास प्राधिकरण ने श्रद्धांजलि देते हुए मनाया गांधी और शास्त्री का जन्मदिन

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई नामी गिरामी उद्योगपति और केन्द्रीय मंत्रियों ने भी किया। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जहां सरकार को बधाई दी गई।वहीं इस कार्यक्रम की सफलता की कामना भी की गई।इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केन्द्र सरकार के सहयोग और राज्य के विकास में निरन्तर मदद देने का आश्वासन भी दिया गया है।कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए ये बात साझा की।

कार्यक्रम में आए उद्योगपतियों और निवेशकों के मन और निवेश की सम्भावनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कई क्षेत्रों जैसे वैक्लपिक ऊर्जा, पर्यटन, के साथ अन्य क्षेत्रों ने बड़े निवेश आए हुए हैं।निवेशकों के उत्साह के चलते आने वाले दिनों में सूबे में विकास के नए आयामों के खुलने की सम्भावना भी व्यक्त की।

समिट के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह से निवेशकों का एक बड़ा जमावड़ा हुआ है।इसके साथ ही देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी निवेशक आएं है।जो कि निश्चित तौर पर अपने आप में एक एतिहासिक पल है।इससे सूबे में विकास के साथ रोजगार के बड़े अवसर जहां मिलेंगे।वहीं लोगों की आय और लाइफ स्टाइल भी बदलेगी।

राज्य में इन्वेस्टर समिट 2018 का आगाज हो गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया।कार्यक्रम में जहां देश के कई नामी गिरामी औद्योगिक घरानों की मौजूदगी रही।वहीं देशी और विदेशी निवेशकों का जमावड़ा भी रहा।सरकार की मानें तो ये समिट सफल है।लेकिन इसकी सफलता तो तब समझी जा सकती है जब ये निवेश धरातल पर उतरें।

अजस्र पीयूष

Related posts

इस क्रिकेटर को डेट कर रही हैं किंग खान की बेटी सुहाना! वायरल हुई अफेयर की खबरें

mahesh yadav

पाकिस्तान की वेबिनार में भारतीय साइबर अटैक, जय श्री राम के नारे लगाकर, हैकर्स ने कहा- हम आपकों ऐसे ही रूलाएंगे

Trinath Mishra

नाग पंचमीः आज गलती से भी न करें ये काम, वरना पड़ सकता है भारी

Shailendra Singh