Breaking News featured दुनिया देश भारत खबर विशेष

पाकिस्तान की वेबिनार में भारतीय साइबर अटैक, जय श्री राम के नारे लगाकर, हैकर्स ने कहा- हम आपकों ऐसे ही रूलाएंगे

e11743e0 5dfc 4393 bcad 1b2584d39a56 पाकिस्तान की वेबिनार में भारतीय साइबर अटैक, जय श्री राम के नारे लगाकर, हैकर्स ने कहा- हम आपकों ऐसे ही रूलाएंगे

नई दिल्ली। पाकिस्तान कश्मीर मुद्दें को लेकर इंटरनेशनल वेबिनार कर रहा था। पाकिस्तान की किसी भी देश ने एक न सुनीं। जब उसके पास कोई चारा न बचा तो उसने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहा। लेकिन वहां भी राम भक्तों ने उनकी यह वेबिनार नहीं होने दी। राम भक्तों ने जूम प्लेटफाॅर्म को हैक करके उसमें जय श्री राम के नारे दिए। जिससे सेमिनार करने वाले पाकिस्तान समर्थक बुरी तरह से चीड़ गए और उन्हें यह मीटिंग बीच में ही छोड़नी पड़ी। पाकिस्तान की बेचेनी लगातार बढ़ती ही जा रही थी। जिसके चलते उसने इस वेबिनार का आयोजन किया था।

पाकिस्तान की हुई इंटरनेशल बेइज्जती-

बता दें कि भारत सरकार ने कश्मीर से उसके विशेष राज्य कहलाने का दर्जा खत्म कर दिया था। जिसके चलते कश्मीर के नेता बोखलाए हुए हैं। इतना ही धारा 370 खत्म होने से पाकिस्तान ज्यादा दुखी है। वह आए दिन नए-नए पैतरें अपनाता रहता है। लेकिन वह अपनी किसी भी चाल में सफल नहीं होता है।  पाकिस्तान की एक बार फिर इंटरनेशनल बेइज्जती हुई है। अनुच्छेद 370 के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान एक बार फिर से बुधवार को दुनिया के सामने अपना रोना-रोने बैठा था। इसके लिए बकायदा वेबिनार का आयोनज किया गया था, लेकिन वर्चुअल वेबिनार जैसे ही शुरू हुआ, उसमें श्रीराम की एंट्री हो गई और एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम-जय श्रीराम गाना बजने लगा। ZOOM एप से चल रही मीटिंग में गाना जैसे ही बजा पाकिस्तानी मेहमान कंफ्यूज हो गए। क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये गाना बजा कौन रहा है। पाकिस्तानी मेहमान इससे पहले ये समझ पाते कि हुआ क्या है। तभी रामभक्त हनुमान का भी गीत ‘हनुमान वाले हैं…राम बसे हैं हर सीने में’ मीटिंग में गूंजने लगा। पहले राम और फिर हनुमान का गीत सुनकर मीटिंग में बैठे पाकिस्तानी बुद्धिजीवी जब बुरी तरह चिढ़ गए. तब उन्हें मालूम चला कि आखिर उनके साथ हुआ क्या है। दरअसल इस वेबिनार पर साइबर अटैक हुआ था और हैकर्स ने दावा किया कि वो भारतीय हैं। हैकर्स की ओर से कहा गया, “हम लोग भारतीय हैं। हम आपको रुलाते रहेंगे। खुल्लम खुल्ला मेरे सीने में।

पहले भी हुआ पाकिस्तान पर साइबर अटैक-

पाकिस्तानी मेहमान कोशिश करते रहे कि वो किसी भी तरह इस वेबिनार को पूरा कर लें, लेकिन हैकर्स ने ऐसा नहीं करने दिया। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब हैकर्स ने पाकिस्तान को अपने डिजिटल स्ट्राइक से ऐसे पसीने छुड़ाए हैं। इससे पहले भी इसी साल 2 अगस्त को DAWN टीवी पर साइबर अटैक हुआ था और 15 सेकेंड तक टीवी स्क्रीन पर तिरंगा फहराता रहा था। कश्मीर के मुद्दे पर पहले दुनिया ने पाकिस्तान की एक नहीं सुनी। खाड़ी मुल्कों ने भी कश्मीर पर पाकिस्तान का साथ नहीं दिया। ले देकर उसके पास एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बचा था। अपने दिल की भड़ास निकालने के लिए, लेकिन अब वो भी पाकिस्तान से छिन गया है।

Related posts

ग्वालियर में 6 साल की बच्ची से हुई दरिंदगी और हत्या मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी को सुनाई फांसी की सजा

rituraj

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरदार पटेल की जयंती पर किया याद, BJP और RSS पर साधा निशाना

Rani Naqvi

फिरोजाबादः सिपाही ने अपने दोस्त की पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता ने पति पर घटना में शामिल होने का लगाया आरोप

Shailendra Singh