featured धर्म यूपी

नाग पंचमीः आज गलती से भी न करें ये काम, वरना पड़ सकता है भारी

नाग पंचमीः आज गलती से भी न करें ये काम, वरना पड़ सकता है भारी

लखनऊः हिंदी मास के मुताबिक आज सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है। आज अंग्रेजी महीने की 13 तारीख और दिन शुक्रवार है। हिंदी मास के अनुसार आज नाग पंचमी मनाई जाती है। इस दिन नागों की पूजा की जाती है।

कालसर्प दोष से मुक्ति या कालसर्प शांति पूजन के लिए ये दिन सबसे खास और अहम माना जाता है। आज रवि योग साढ़े नौ बजे से पूरे दिन है, वहीं साध्य योग दोपहर तक है। उसके बाद शुभ योग शुरू होगा। आज शुक्रवार है, इसलिए माता लक्ष्मी की पूजा करने से लाभ मिलेगा। मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

नाग देवता के साथ भगवान शिव की पूजा करने से मिलता है लाभ

सावन का महीना भगवान शंकर का महीना माना जाता है। चूंकि भगवान शिव अपने गले में वासुकी नाग को धारण करते हैं। लिहाजा नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता के साथ-साथ शिव जी की पूजा करना शुभ होता है। आप पास में किसी नाग देवता के मंदिर या फिर घर पर विधिवत पूजा पाठ कर सकते हैं।

नाग पंचमी पर पूजा पाठ करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है। वरना जातक को पुण्य के बजाय पाप लग सकता है और जीवन संकटों से घिर सकता है।

नाग पंचमी न करें ये काम

नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता के लिए व्रत रखने के साथ-साथ उनकी विधिवत पूजा की जाती है। आज के दिन काल सर्प दोष और राहु-केतु संबंधी दोषों का निवारण करना भी बहुत शुभ होता है।

आज के जिन नाग देवता की पूजा करने को लेकर कुछ भ्रम हैं, जिसकी वजह से पूजा में गलती के कारण जीवन में बहुत से कष्ट उठाने पड़ते हैं। माना जाता है कि आज के दिन जीवित नाग की पूजा करने से, या उसे कष्ट देने से बहुत पाप लगता है। ऐसा करना आपके लिए जिंदगी में संकटों को न्यौता देने जैसा साबित हो सकता है।

कभी न करें ये काम

नाग पंचमी के अवसर पर कभी भी जीवत नाग की पूजा न करें, बल्कि इस दिन नाग देवता की मूर्ति या फोटो की पूजा करें। मंदिर में जाकर भी पूजन कर सकते हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि सांप के लिए दूध जहर के समान होता है। इसलिए सांप को कभी दूध न पिलाएं। आप नाग देवता की प्रतिमा का ही दूध से अभिषेक कर सकते हैं।

क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?

ज्‍योतिष में इस बात का साफ तौर पर उल्‍लेख है कि नाग पंचमी के दिन काल सर्प दोष और राहु-केतु दोष का निवारण करने के लिए पूजा-पाठ करना, नाग की प्रतिमा का अभिषेक करना अच्‍छा होता है, लेकिन इसका संबंध जीवित सांप से बिल्‍कुल भी नहीं है। लिहाजा इन दोषों के निवारण के लिए जीवित सांप की पूजा न करें और ना ही सांप को कोई कष्‍ट पहुंचाएं, वरना जिंदगी में भारी संकट का सामना करना पड़ सकता है।

ऐसे करें नाग देवता की पूजा

घर पर चौकी पर नाग देवता की मूर्ति स्‍थापित करें। दूध से अभिषेक करें, उन्‍हें हल्‍दी जरूर लगाएं। कुमकुम-अक्षत लगाएं. धूप-दीप जलाकर पूजा करें। मिठाई का भोग लगाएं। साथ ही उन्‍हें नारियल अर्पित करें और उनका आशीर्वाद दें।

Related posts

 बीजापुर में तेलंगाना से पैदल आने वाली 12 साल की बच्ची की मौत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुख 

Shubham Gupta

कोवैक्सीन या कोविशील्ड लगवाने को लेकर है संशय, तो पढ़ें ये खबर

pratiyush chaubey

दर्शक कम होने से रद्द हुआ ‘पद्मावत’ का पहला शो

Rani Naqvi