featured यूपी

प्रतापगढ़: घर में ही चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री, एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई

प्रतापगढ़: घर में ही चल रही थी अवैध हथियारों की फैक्ट्री, एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई

प्रतापगढ़: यूपी में अवैध हथियारों के कारखाने पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। हम बात कर रहे है प्रयागराज के पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ की जहां अवैध हथियार बनाकर उसकी सप्लाई करने का कार्य जारी था। मामले की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस और एसटीएफ ने सयुक्त रूप से एक गांव में छापेमारी कर अवैध फैक्ट्री का फंडाफोड़ किया। पुलिस मौके से रिवॉल्वर, पिस्टल, तमंचे और जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने सारी अवैध सामग्री जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि लालगंज के असरही गांव में अवैध हथियारों की फैक्ट्री चलाई जा रही है। ऐसे में पुलिस ने एसटीएफ के साथ मौके पर छापेमारी की, पुलिस निशानदेही वाले घर में पहुंची तो उसे वहां अवैध रूप से बन रहे हथियारों की खेप मिली। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पूरे मामले पर पुलिस का कहना है इन अवैध हथियारों की तस्करी की जाती है। इन्ही अवैध हथियारों से अवैध और आपराधिक घटनाओं को अजाम दिया जाता है।

Related posts

Aaj Ka Panchang में देखें राहु व नक्षत्र का योग

Aditya Gupta

कैंसर की रोकथाम के लिए करे अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव

mohini kushwaha

सागर धनखड़ हत्याकांड: कल चार्जशीट दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस, सुशील कुमार समेत 20 आरोपी

pratiyush chaubey