featured राज्य

हरियाणाः सरकार ने 59 गांवों में खराब हुई खरीफ की फसलों के विशेष सर्वे के आदेश दिए हैं

कैप्टन अभिमन्यू हरियाणाः सरकार ने 59 गांवों में खराब हुई खरीफ की फसलों के विशेष सर्वे के आदेश दिए हैं

हरियाणा सरकार ने बाढ़ और बरसात से यमुनानगर, करनाल के 59 गांवों में खराब हुई खरीफ की फसलों की विशेष सर्वे के आदेश दिए हैं। इन गांवों की करीब 9443 एकड़ फसल को बाढ़ और भारी बरसात ने प्रभावित किया है।बता दें कि जानकारी हरियाणा के राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने दी उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सम्बंधित जिला उपायुक्तों से प्राप्त रिपोर्टों के बाद ये आदेश जारी किये गये हैं। प्रभावित हुई फसलों में धान, ज्वार, बाजरा, कपास और कई प्रकार की सब्जियां शामिल हैं।

 

कैप्टन अभिमन्यू हरियाणाः सरकार ने 59 गांवों में खराब हुई खरीफ की फसलों के विशेष सर्वे के आदेश दिए हैं
हरियाणाः सरकार ने 59 गांवों में खराब हुई खरीफ की फसलों के विशेष सर्वे के आदेश दिए हैं

यमुनानगर के 26 गांवों में खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है

कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की यमुनानगर के 26 गांवों में खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। इन गांवों में ओदरी, लापरा, कात, मंडी, महमूदपुर, बाकरपुर, मंडोली, कलानौर, इसरपुर, टापू कमालपुर, बीबीपुर, जयरामपुर जागीर, माजरी टापू, बीड टापू, जोधपुर, नाहरपुर, बलाचौर, खारवन, भुखडी, सुढैल, भम्भोली, भम्भोल, कान्हडी खुर्द, नगला जागीर, हंगोली और सुढल शामिल हैं। यमुनानगर के इन गांवों में करीब 1260 एकड़ फसल बाढ़ और बारिश के पानी से प्रभावित हुई है।

करनाल जिले के 15 गांवों में विशेष गिरदावरी (सर्वे) होगी

उन्होंने बताया की करनाल जिले के 15 गांवों में विशेष गिरदावरी होगी। इन गांवों में चंद्राव, गढ़पुर टापू, नबियाबाद, कलसौरा, सैयद छपरा, हलवाना, नागल, कमालपुर रोडान, ततारपुर, जपती छपरा, रंदौली, डबकौली कलां, चौगामा, बलहेडा और गढ़ीमलल शामिल हैं। करनाल के इन गांवों में करीब 7342 एकड़ फसल बाढ़ और बारिश के पानी से प्रभावित हुई है।

फरीदाबाद के 18 गांवों में विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं

कैपेटन ने बताया की फरीदाबाद के 18 गांवों में विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश दिए हैं। इनमें छायंसा, मकनपुर, शाहजहांपुर, लतीफपुर, जाफरपुर माजरा छायंसा, साहुपुरा खादर, मोहना, मोहियापुर, पन्हेडा खुर्द, नरियाला, नरहावली, महमूदपुर, अटेरना, जवां, हीरापुर, लालपुर, बसंतपुर और अगवानपुर गांव शामिल हैं।राजस्व मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद के 18 गांवों में 841 एकड़ फसल बाढ़ और बारिश के पानी से प्रभावित हुई है। कैप्टन अभिमन्यु ने बताया की इन सभी गांवों में अविलम्ब विशेष गिरदावरी करने के आदेश विभाग को दिए गये हैं। मंत्री ने का कि जैसे ही सर्वे की रिपोर्ट प्राप्त होगी उस पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

पीएम मोदी पहुंचे स्टॉकहोम, पीएम ने किया प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत

Rani Naqvi

समंदर किनारे हिना खान का हॉट अंदाज, बिकनी में शेयर की फोटो

Saurabh

UP: अब महिलाएं चलाएंगी पिंक बस, अगले हफ्ते से शुरू होगी ट्रेनिंग

Shailendra Singh