featured यूपी

बिना मास्क के मत जाना बस स्टैंड, पड़ेगा भारी जुर्माना

बिना मास्क के मत जाना बस स्टैंड, पड़ेगा भारी जुर्माना

लखनऊ: मास्क सबसे महत्वपूर्ण जरूरतों में से एक है, लेकिन फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। बस अड्डे जैसी सार्वजनिक जगहों पर भी बिना मास्क के यात्री दिखाई देते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब जिला प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है, अगर किसी भी बस स्टैंड पर बिना मास्क के यात्री दिखाई देंगे, तो उनका चालान कटेगा।

₹1000 का देना होगा जुर्माना

लखनऊ में कैसरबाग, आलमबाग चारबाग जैसे बड़े बस अड्डे हैं, जहां भारी संख्या में यात्रियों का आवागमन होता रहता है। यह सब सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के एक भी यात्री दिखाई देने पर स्थिति बिगड़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने नया आदेश जारी किया। अगर किसी भी बस अड्डे पर या बस के अंदर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखाई देगा तो उसको हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा।

इसी के चलते शनिवार को आलमबाग बस स्टैंड पर चले अभियान भी चलाया गया। कुल 29 यात्री बिना मास्क के पकड़े गए, जिनसे ₹100 का जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया। अब आगे से जुर्माने की रकम हजार रुपए होगी और इसे सख्ती से लागू करने का भी निर्देश दिया गया है।

रोडवेज यूनियन ने बांटे मास्क

चेकिंग अभियान के साथ-साथ जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसमें यूपी रोडवेज यूनियन भी आगे आ गया। उन्होंने आलमबाग बस अड्डे पर यात्रियों को मास्क वितरित किए और सभी से उचित दूरी पर बैठने की भी बात कही। दुकानदारों से भी किसी भी यात्री को बिना मास्क के रहने पर सामान न देने की बात कही गई। भीड़-भाड़ से बचने पर विशेष जोर दिया गया, ऐसा लखनऊ के सभी बस अड्डे पर किया जाएगा।

Related posts

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी किया दुष्कर्म का आरोपी, जज ने कहा- ‘पीड़िता को पकड़ना और कपड़े उतारना, अकेले व्यक्ति के लिए संभव नहीं’

Aman Sharma

पीएम मोदी ने किया दमन में 1000 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

Rani Naqvi

राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया के कोच, श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे जिम्मेदारी

pratiyush chaubey