Breaking News featured देश

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी किया दुष्कर्म का आरोपी, जज ने कहा- ‘पीड़िता को पकड़ना और कपड़े उतारना, अकेले व्यक्ति के लिए संभव नहीं’

WhatsApp Image 2021 01 30 at 1.27.59 PM बॉम्बे हाईकोर्ट ने बरी किया दुष्कर्म का आरोपी, जज ने कहा- 'पीड़िता को पकड़ना और कपड़े उतारना, अकेले व्यक्ति के लिए संभव नहीं'

मुम्बई। आए दिन अदालतों द्वारा किसी ने किसी मुकदमें में फैसला सुनाया जाता है। लोअर कार्ट के बाद हाई कोर्ट, हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोट। ऐसे में कई बार अगल अगल जजों की राय आपस में टकरा जाती है। हमने कई बार देखा है जब एक अदालत का फैसला उससे उंची अदालत ने बदला है। ऐसा ही कुछ इन दिनों हो रहा है। पिछले दिनों बंबई उच्च न्यायालय के नागपुर पीठ की न्यायमूर्ति पुष्पा गनेदीवाल तब आई थीं जब उन्होंने एक 12 वर्षीय लड़की के स्तन को छूने के आरोपी व्यक्ति को बरी कर दिया था। और अब गनेदीवाल ने हाल ही में दुष्कर्म के एक आरोपी को बरी कर दिया है।

दरअसल, बंबई उच्च न्यायालय के नागपुर पीठ की न्यायमूर्ति पुष्पा गनेदीवाल ने हाल ही में दुष्कर्म के एक आरोपी को बरी कर दिया है। अपने आदेश में न्यायमूर्ति गनेदीवाल का कहना है कि एक अकेले आदमी के लिए पीड़िता का मुंह बंद करना और बिना किसी हाथापाई के एक ही समय में उसके और अपने कपड़े उतारना असंभव लगता है।

गनेदीवाल पहली बार चर्चा में तब आई थीं जब उन्होंने एक 12 वर्षीय लड़की के स्तन को छूने के आरोपी व्यक्ति को बरी कर दिया था क्योंकि उनके बीच त्वचा से त्वचा का संपर्क नहीं बना था। इसके बाद उन्होंने आदेश दिया था कि पांच साल की बच्ची का हाथ पकड़ना और उसके सामने पैंट की जिप खोलना पॉक्सो अधिनियम के तहत यौन शोषण के दायरे में नहीं आता है।

 

Related posts

हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर ने लवी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की

Trinath Mishra

द्रौपदी की पांच पांडव से क्यों हुई थी शादी !

Aditya Gupta

मंगल दलों से जुड़े लाखों युवाओं का सीएम योगी ने किया अभिनंदन, कहा- युवा गढ़ रहे नए भारत के नए यूपी की नई तस्वीर

Neetu Rajbhar