featured दुनिया

ब्रिटेन में कोविड की तीसरी लहर का कहर, PM जॉनसन ने कहा भारत का वैरिएंट सबसे खतरनाक

ब्रिटेन में कोविड की तीसरी लहर की आशंका, PM जॉनसन ने कहा भारत का वैरिएंट सबसे खतरनाक

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ने ब्रिटेक का सिरदर्द बढ़ा दिया है। खबरों के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना के नए मामले फिर तेजी से बढ़ रहे है। स्वास्थय सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के मामलों में काफी तेजी देखनी को मिल रही है।

ब्रिटेन में 45 प्रतिशत वैक्सीनेशन

ब्रिटेन ने पूरे देश में 45 प्रतिशत वैक्सीनेश का कार्य पूरा कर लिया है ऐसे में देश के प्रधानमंत्री लॉकडाउन की पाबंदियों से अपने लोगों को राहत देने के मूड में थे पर डेल्टा वैरियंट ने उनकी मुसीबते बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री बोरिस जानसन लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रहे है।

भारत में मिला वेरिएंट सबसे खतरनाक-PM जॉनसन

JONSON ब्रिटेन में कोविड की तीसरी लहर का कहर, PM जॉनसन ने कहा भारत का वैरिएंट सबसे खतरनाकबोरिस जानसन ने एक न्यूज एजेसी से बात करते हुए कहा है कि भारत में मिला कोरोना का वेरिएंट अबतक का सबसे खतरनाक वैरियंट है। यह डेल्टा वेरिएंट ब्रिटेन में काफी तेजी से फैल रहा है। सिर्फ शनिवार को ही सात हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए है। ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन ने ब्रिटेन में 4 हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी है।

21 जून से ब्रिटेन में होना है अनलॉकbritin ब्रिटेन में कोविड की तीसरी लहर का कहर, PM जॉनसन ने कहा भारत का वैरिएंट सबसे खतरनाक

कोविड की दूसरी लहर से ब्रिटेन धीरे धीरे उबर रहा है। देश के प्रधानमंत्री 21 जून से पूरे देश से पांबदियां हटाने के मूड में थे। तभी इस नए डेल्टा वेरियंट के नए केस मिलने से उनकी चिंता बढ़ गई है। ऐसे में ब्रिटेन में चार से पांच- हफ्तों का लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है।

क्या है डेल्टा वेरियंट

delta ब्रिटेन में कोविड की तीसरी लहर का कहर, PM जॉनसन ने कहा भारत का वैरिएंट सबसे खतरनाकडेल्टा वेरियंट जिसने पिछले कुछ समय में भारत में तबाही मचा दी। इस खतरनाक वेरियंट ने भारत में दो लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। अब यह वेरियंट ब्रिटेन में भी तेजी से फैल रहा है। यह नया डेल्टा वेरयिंट पिछले वायरस के मुकाबले 45 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। संक्रमित होने के बाद मरीज को अस्पताल और मेडिकल सुविधाओं की तुरंत जरूरत पड़ती है।

Related posts

बर्थडे स्पेशल: शाहरूख खान के लिए करण जौहर ने लिखा खुला खत, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

Rani Naqvi

रूस के दो दिन के दौरे पर पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Rani Naqvi

नाहन से जिला स्तरीय सफाई अभियान की शुरुवात, 31 अक्टूबर ट्रक चलेगा विशेष सफाई अभियान

Rani Naqvi