featured देश राज्य

पीएम मोदी ने किया दमन में 1000 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

pm modi 1 पीएम मोदी ने किया दमन में 1000 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

दमन। पीएम मोदी ने शनिवार को दमन में विकास योजनाओं का लॉन्च किया। इस मौके पर पीएम मोदी का कहना है कि दमन आज एक प्रकार से छोटा भारत बन गया है। क्योंकि यहां हर राज्य के लोग आकर रहते हैं। जो बीतें दिल्ली में देखने को मिलती है वो ही बाते दमन में देखने को मिलती हैं। पीएम ने इस मौके पर कहा कि दमन में 1 लाख एलईडी बल्ब बांटे गए। जिससे अकेले दमन में माध्यम वर्गीय परिवारों के 7 करोड़ रूपये से ज्यादा की बिजली के बिलों में बचत हुई है।

pm modi 1 पीएम मोदी ने किया दमन में 1000 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

बता दें कि पीएम मोदी ने आगे कहा कि दमन को खुले में शौच से रोकने के लिए मैं यहां के लोगों और स्थानीय प्रशासन को बधाई देता हूं। जिसे उन्होंने एक बड़ा कदम बताया है। पीएम मोदी का कहना है कि आप लोगों से आग्रह करता हूं कि स्वच्छता को सर्वाधिक महत्व दें। पीएम मोदी ने यहां 1000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वह कल सूरत में मैराथन को झंडा दिखाकर रवाना करेंगे। दमन दीव एवं दादर एवं नगर हवेली के प्रशासक के सलाहकार एस एस यादव ने बताया था।

वहीं पीएम मोदी जलशोधन संयंत्र, एक गैस पाइपलाइन, एक विद्युत उपकेंद्र, एक निगम बाजार, एक फुट ओवरब्रिज समेत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री दमन और दीव के बीच हेलीकॉप्टर सेवा तथा अहमदाबाद और दीव को जोड़ने वाली एयर ओडिशा उड़ान सेवा का भी शुभारंभ करेंगे। उनका महिलाओं के बीच ई-रिक्शा वितरित करने तथा दिव्यांगों को स्कूटर देने का भी कार्यक्रम है। वह मेधावी विद्यार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

Related posts

जम्मू-कश्मीरः राम माधव को दी उमर अब्दुल्ला ने चुनौती,कहा पाक संबंध पर सबूत दें नहीं तो मांगे माफी

mahesh yadav

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मिली जमानत

Rahul srivastava

संजय झील के बाद गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट बंद, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

Aman Sharma