featured यूपी

दीदी मिलीं शाह से तो बहन मिली अखिलेश से, 45 मिनट की मुलाकात में इन शर्तों पर बनी बात

दीदी मिलीं शाह से तो बहन मिली अखिलेश से, 45 मिनट की मुलाकात में इन शर्तों पर बनी बात

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अभी 8 महीने बाकी हैं लेकिन प्रदेश में सियासी उठापटक का दौर शुरू हो गया है। सत्ता पक्ष पर काबिज जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का दिल्ली-लखनऊ आना जाना लगा हुआ है, वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी अपनी पैठ मजबूत करने में जुटी हुई है।

शुक्रवार को अपना दल के दूसरे धड़ की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पटेल ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से मिलने पहुचीं। अखिलेश के साथ हुई 45 मिनट की मुलाकात के दौरान पल्लवी पटेल ने कृष्णा पटेल का संदेश सुनाया। बताया जा रहा है कि कृष्णा पटेल अपना दल की सीटे सपा को दे सकती हैं।

बता दें कि पिछले काफी समय से अपना दल में घमासान मचा हुआ है। पार्टी के भीतर चल रही इस कलह में अब सपा भी कूद गई है। वहीं, कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल ने साफ कर दिया है कि वह आने वाले चुनाव में अखिलेश के साथ हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी मुलाकात की थी।

Related posts

गोरखपुर में जालसाजी का गोरखधंधा, साइबर अपराध के 6 महारथी गिरफ्तार

Shailendra Singh

चित्रकूट आकर मैं धन्य हो गया: योगी आदित्यनाथ

Rani Naqvi

लखनऊ: सीएम योगी ने वृक्षारोपड़ कर कहा, प्रकृति के खिलवाड़ करना पड़ सकता है भारी

Shailendra Singh