featured यूपी

गोरखपुर: जिले में हैंडपंप का पानी पीने वालों को हो सकता है कालरा और डायरिया, पानी के सैंपल में विषैले वैक्ट्रीया की पुष्टि

गोरखपुर: जिले में हैंडपंप का पानी पीने वालों को हो सकता है कालरा और डायरिया, पानी के सैंपल में विषैले वैक्ट्रीया की पुष्टि

गोरखपुर: जिले में 200 से ज्यादा गांवों में पेयजल का परीक्षण किया गया था। जांच में 20 फीसदी से अधिक सैंपल में हानिकारक वैक्ट्रीरिया की पुष्टि हुई है। जिन गांवों के पानी में वैक्ट्रीरिया की पुष्टि हुई है वहां डायरिया, कालरा और इंसेफ्लाइटिस बीमारियों का डर है। विभाग पानी को शुद्ध करने के लिए जोर दे रहा है।

कई सैंपल के पानी में काले रंग की पुष्टि हुई। काले रंग का पानी लगभग 37 सैंपल में मिला है। इस काले रंग के पानी में खतरनाक वैक्ट्रीरिया की मौजूदगी दर्ज की गई है।

सैंपल में 10 गांवों के 100 गांवों का पानी सही भी पाया गया। इन 100 गांवों में पानी की शुद्धता देखने को मिली।

अभी तक 408 सैंपल में वैक्टीरिया की पुष्टि हुई है। अबतक 2 हजार सैंपल की रिपोर्ट आई है। प्रदूषित जल वाले गांवों के नलों में ब्लीचिंग पाउडर और लाल दवा का घोल डाला जाएगा।

Related posts

आखिर क्यों मुहर्रम का मातम मनाते हैं शिया, जाने कर्बला का पूरा सच

mohini kushwaha

मुलायम सिंह के परिवार से जुड़ी बड़ी खबर, इस सदस्य पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप!

Shailendra Singh

कोरोना के कहर के बीच दुनियाभर में स्वास्थ्य पर क्यों कम हो रहा खर्च, वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Mamta Gautam