featured उत्तराखंड

पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का कोरोना से निधन, ऋषिकेश एम्स में ली अंतिम सांस

सुंदरलाल बहुगुणा पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का कोरोना से निधन, ऋषिकेश एम्स में ली अंतिम सांस

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। रोज हजारों लोग अपनों को खो रहे हैं। इसी कड़ी में मशहूर पर्यावरणविद सुंदर लाल बहुगुणा का भी कोरोना से निधन हो गया। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वो ऋषिकेश एम्स में भर्ती थे जहां 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। डॉक्टरों के मुताबिक वे डायबिटीज पेशेन्ट थे और उन्हें कोविड के साथ निमोनिया भी था।

कौन थे सुंदरलाल बहुगुणा ?

सुंदरलाल बहुगुणा का जन्म उत्तराखंड के टिहरी के एक गांव में 9 जनवरी 1927 को हुआ था। कहते हैं कि अपने जीवन काल में उन्होंने कई आंदोलनों किए। उन्होने 70 के दशक में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया था। जिसने पूरे देश में अपना एक व्यापक असर छोड़ा।

इसी दौरान शुरू हुआ चिपको आंदोलन भी इसी प्रेरणा से शुरू किया गया अभियान था। मार्च 1974 में पेड़ों की कटाई के विरोध में स्थानीय महिलाएं पेड़ों से चिपक कर खड़ी हो गईं। जिसके बाद से ये आंदोलन चिपको आंदोलन के नाम से जाना जाने लगा।

Related posts

16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे PM मोदी, जानिए इसकी खासियत

Rahul

क्या सच में रामचरित मानस में किया गया था कोरोना वायरस का जिक्र, जाने पूरी सच्चाई

Rani Naqvi

अल्पसंख्यकों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेगी सरकार, बीजेपी ने बताया हिंदू विरोधी

Breaking News