featured देश भारत खबर विशेष यूपी

16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे PM मोदी, जानिए इसकी खासियत

mdoi 1 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे PM मोदी, जानिए इसकी खासियत

प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जल्द ही जनता को समर्पित होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 नवंबर को इसका लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम कूरेभार के निकट अरवलकीरी करवत में बने हवाई पट्टी के पास आयोजित होगा। उद्घाटन के दिन यहां फाइटर प्लेन भी अपनी उड़ान भरेंगे।

लोकार्पण से 164 सीटों को साधने की कोशिश
खास बात यह है कि कार्यक्रम में पीएम मोदी की एंट्री C-130 सुपर हर्क्युलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में होगी। कार्यक्रम के बाद भारतीय वायुसेना की तरफ से एयर शो का भी आयोजन किया जाएगा। राज्य में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इस एक्सप्रेस-वे को बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक कहा जा रहा है। इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों करवाकर बीजेपी 28 जिलों की 164 सीटों को साधने की कोशिश में है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे करीब 341 किमी लंबा
लखनऊ से गाजीपुर को सीधे जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस-वे करीब 341 किमी लंबा है। जिले में इसकी कुल लंबाई 103 किमी है, जो पश्चिमी छोर हलियापुर से शुरू होकर अखंडनगर तक गुजर रहा है। इस पर अब तक 23 हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके है। जिले में 1349 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसके लिए 1719.73 करोड़ रुपये मुआवजा राशि किसानों को भुगतान की गई है। जुलाई 2018 में पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया था।

सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सुल्तानपुर में उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जाएजा लिया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे यूपी की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी बनेगा। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद यह रास्ता 19 महीनों में बनकर तैयार हुआ है।

इमरजेंसी एयरस्ट्रिप से उड़ान भरेंगे विमान
सुल्तानपुर जिले में लड़ाकू विमानों की आपातकालीन लैंडिंग के लिए 3.3 किमी लंबा रास्ता तैयार किया गया है। एयर शो के दौरान मिराज 2000 और Su-30MKI विमान इमरजेंसी एयरस्ट्रिप से कई बार उड़ान भरेंगे। इसके अलावा कुछ विमान कुरेभार गांव में तैयार रनवे पर लैंड करेंगे। शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में रिहर्सल की गई।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की खासियत

  • इस एक्‍सप्रेस वे की कुल लंबाई 340.24 किलोमीटर। इसे बलिया तक बढ़ाया गया है।
  •  लखनऊ के चांदसराय से शुरू होकर बाराबंकी, सुल्तानपुर आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर के हैदरिया में खत्‍म।
  •  पूरी योजना पर बेहतर तरीके से अमल करने के लिए पूरे एक्सप्रेस-वे 8 पैकेज में विभाजित।
  •  सिक्स लेन के इस प्रॉजेक्ट को बाद में आठ लेन तक किया जा सकता है।
  •  9 जिलों से गुजर रहा है यह एक्सप्रेस-वे, बिहार के भी कुछ जिलों को मिलेगा लाभ।
  •  3300 मीटर लंबी एयर स्ट्रिप के साथ ही उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे पर दो हवाई पट्टियां बनाने वाला देश का पहला प्रदेश हो गया है।
  •  सुलतानपुर जिले के कूरेभार के पास यह एयर स्ट्रिप बनाई गई है।

ये भी पढ़ेंः- राष्ट्रपति आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार करेंगे प्रदान, नीरज चोपड़ा सहित इन खिलाड़ियों को करेंगे सम्मानित

Related posts

वाराणसी होगा महिलाओं के लिए सेफ सिटी, तैयार हुआ प्‍लान

sushil kumar

Uttarakhand: मसूरी देहरादून मार्ग पर दो वाहनों की टक्कर, एक महिला और दो पुरुष घायल

Rahul

कोर्ट परिसर में कहा तलाक, तलाक, तलाक और युवक फरार

kumari ashu