Breaking News featured यूपी

संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभरनाथ मिश्र हुए कोरोना पॉजिटिव

संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभरनाथ मिश्र हुए कोरोना पॉजिटिव

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है। सोमवार को खबर आई है कि संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभरनाथ मिश्र भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

महतं विश्वंभरनाथ मिश्र ने आज सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उनकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महंत ट्वीट करते बताया कि, जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्‍होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।

महंत ने ट्वीट कर दी जानकारी

संकट मोचन फाउंडेशन के चेयरमैन और आइआइटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने ट्वीट किया- ‘मैंने आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, कोई लक्षण नहीं है।’

उन्‍होंने कहा कि, ‘मैंने घर पर खुद को क्‍वारंटाइन कर लिया है। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए हैं, तत्काल आरटी-पीसीआर जांच करा लें।’

 

वाराणसी में कोरोना से अब तक 499 मौतें

आपको बता दें कि वाराणसी में सोमवार को 1023 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस तरह से  जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 17,853 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक वायरस से जिले में अब तक 499 मौतें हो चुकी हैं।

Related posts

कावेरी विवाद पर शांति बहाल करें तमिलनाडु, कर्नाटकः सर्वोच्च न्यायालय

Rahul srivastava

राष्ट्रपति की गरिमा को बढ़ाना चाहता हूं- कोविंद

Pradeep sharma

हरियाणा में केजरीवाल का हरियाणवी कार्ड, सभी सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

lucknow bureua