featured देश

राष्ट्रपति की गरिमा को बढ़ाना चाहता हूं- कोविंद

kovind, increase the dignity, dignity president, jharkhand, president election

इन दिनों देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति में खासा उथलपुथल देखी जा रही है। बुधवार को कांके रोड पर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के दौरान सासंद, विधायक तथा अन्य लोगों को संबोधित करते हुए  एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने कहा है कि राष्ट्रपति का पद गरिमामय होता है। उन्होंने कहा है कि वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश के संविधान की रक्षा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि जो लोग उनके बारे में बता रहे हैं वह उनकी उपलब्धि नहीं है। उन्होंने कहा है कि वह 27 साल से पार्टी से जुड़े हुए हैं।

kovind, increase the dignity, dignity president, jharkhand, president election
Ramnath kovind

उन्होंने एनडीए सांसद-विधायकों से चुनाव में समर्थन मांगा है। वही कोविंद ने बैठक में पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का उल्लेख करते हुए कहा कि इन्होंने राष्ट्रपति पद की गरिमा को बढ़ाया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति पद की गरिमा को वह भी बढ़ाने का प्रयास करेंगे। कोविंद ने कहा है कि झारखंड वीरों की धरती है। झारखंड में अनगिनत वीरों ने अपनी कुरबानी दी है। उन्होंने शहीदों को नमन भी किया है।

कोविंद ने कहा है कि उन्हें झारखंड में आने की इच्छा काफी वक्त से थी। बिहार के राज्यपाल होने के दौरान उन्हें एक बार झारखंड में आने का मौका भी मिला था, लेकिन जब वह झारखंड आए थे तो उस वक्त वह ज्यादा लोगों से नहीं मिल पाए थे। कोविंद ने कहा है कि बिहार से अलग होने के बाद उनका एक अलग मोह झारखंड के साथ रहा है। वही इस मौके पर सीएम रघुवर दास ने कोविंद को झारखंड से ज्यादा से ज्यादा मत दिलाने का भरोसा दिलाया है। साथ ही सीएम ने झारखंड की जनता की तरफ से कोविंद का अभिनंदन भी किया है।

Related posts

जयललिता की बीमारी के चलते पन्नीरसेल्वम को मिली विभागों की जिम्मेदारी

shipra saxena

पश्चिम बंगाल- निकाय चुनाव में हारने के बाद पूर्व TMC नेता ने की आत्महत्या

Pradeep sharma

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह का पीएम मोदी को मिला निमंत्रण

rituraj