featured यूपी

UP: कोरोना संक्रमण से हुई पूर्व सांसद जगदीश राणा की मौत

UP: कोरोना संक्रमण से हुई पूर्व सांसद जगदीश राणा की मौत

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खतरे में लगातार इजाफा हो रहा है। अब इस खतरनाक वायरस से पूर्व सांसद व भाजपा नेता जगदीश राणा की मौत हो गई है।

सोमवार देर रात सहारनपुर में भाजपा नेता और पूर्व सांसद जगदीश राणा (67 वर्ष) की मौत हो गई। कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्‍हें फरीदाबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां करीब 12 दिन से उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, इलाज के दौरान ही उन्‍होंने दम तोड़ दिया और खबर से परिवार व परिचितों में शोक छा गया।

परिवार में छाया शोक

सहारनपुर बेहट तहसील के जीवाला गांव निवासी जगदीश राणा का परिवार अहमद बाग कालोनी में रहता है। पूर्व सांसद के निधन की सूचना मिलते ही रिश्तेदार और अन्य लोग यहां पहुंच गए। परिवार में जगदीश राणा के दो भाई महावीर राणा और हेम सिंह राणा हैं।

महावीर पूर्व विधायक हैं और हेम सिंह राणा फरीदाबाद में कारोबारी हैं। भाजपा नेता जगदीश राणा के दो बेटे अजय व विजय प्रताप राणा हैं और बेटी का नाम रीतू राणा है, जो अमेरिका में रहती है।

तीन बार विधायक भी रहे

मुज़फ्फराबाद सीट से जगदीश राणा तीन बार विधायक चुने गए। वहीं, वर्ष 2009 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सहारनपुर से सांसद चुने गए। इससे पहले सपा सरकार के दौरान वह कैबिनेट मंत्री भी रहे। इसके बाद वर्ष 2016 में जगदीश राणा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

Related posts

लगातार छठे दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, आम आदमी को मिलेगी मामूली राहत

mahesh yadav

UP BUDGET: आत्मनिर्भर यूपी के नाम है बजट-2021: वित्तमंत्री

Pradeep Tiwari

चीते जैसी फुर्ती… पलभर में दुश्मन चित, ऐसे होगी स्वॉट टीम की कमांडो ट्रेनिंग

Shailendra Singh