featured यूपी

चीते जैसी फुर्ती… पलभर में दुश्मन चित, ऐसे होगी स्वॉट टीम की कमांडो ट्रेनिंग

चीते जैसी फूर्ती… पलभर में दुश्मन चित, ऐसे होगी स्वाट टीम की कमांडो ट्रेनिंग

कानपुरः जिला कमिश्नरेट की दोनों गठित स्वॉट टीमों को कमांडो ट्रेनिंग दी जायेगी। इन टीमों को किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जायेगा। जरुरत पड़ने पर आस-पास के जिलों में भी तैनात किया जायेगा।

बता दें कि आधुनिक स्वॉट टीम के लिए 50 सिपाहियों को चुना गया है। एक टीम में 25 सिपाही होंगे और जल्द ही इन्हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा।

बिकरू कांड जैसी बड़ी घटना के बाद जिले की पुलिस को लगातार मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्वॉट टीम के लिए उन्ही सिपाहियों को चुना गया है जो सभी मानको पर खरा उतरते हैं।

ऐसे दी जायेगी ट्रेनिंग

स्वॉट टीम को एटीएस के ट्रेंड कमांडो ट्रेनिंग देंगे, जिसके कारण स्वॉट टीम के ये कमांडो किसी भी घटना से मोर्चा लेने के लिए बिल्कुल तैयार होंगे। इन्हें ट्रेनिंग के दौरान ये भी सिखाया जायेगा कि आपात स्थिति में हथियारों का इस्तेमाल कैसे करना है। किस तरह से दुश्मनों को चकमा देकर उन्हें अपना शिकार बनाना है।

चीते जैसी फूर्ती दिखाकर, पलभर में दुश्मन को चित कर देना का हुनर अब एटीएस टीम इन्हें सिखायेगी। ट्रेनिंग के दौरान इनकी बकायदा काउंसलिंग भी की जायेगी।

ट्रेनिंग के बाद स्वॉट टीम की तैनाती कानपुर कमिश्नरी में होगी। अगर शहर के किसी जोन में या आस-पास के जिलों में कोई आपात स्थिति आती है, तो वहां टीम जाकर ऑपरेशन करेगी।

Related posts

अमित शाह का आज उत्तराखंड दौरा, हरिद्वार में संत समुदाय से भी करेंगे मुलाकात

Rahul

ऑस्ट्रेलिया को वन-डे सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद न्यूजीलैंड पहुंची भारतीय टीम, करेगी टी-20 सीरीज का आगाज 

Rani Naqvi

लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन का निधन, लोहिया संस्थान में चल रहा था इलाज

Rahul