featured देश बिज़नेस राज्य

लगातार छठे दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, आम आदमी को मिलेगी मामूली राहत

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार दिनों से घट रहे हैं। मंगलवार को छठे दिन भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे और डीजल की कीमतों में 7 पैसे की कटौती हुई है। अब राजधानी में पेट्रोल की कीमत 81.34 रुपये और डीजल की कीमत 74.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

petrol 4 लगातार छठे दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, आम आदमी को मिलेगी मामूली राहत

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अभी भी 81 रुपये के पार

वहीं, मुंबई में भी तेल की कीमतों में क्रमश: 10 पैसे और 8 पैसे की कटौती हुई है। मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 86.81 रुपये और डीजल की कीमत 78.46 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 30 पैसे और डीजल के दामों में 27 पैसे की कटौती की गई थी। हालांकि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अभी भी 81 रुपये के पार बनी हुई है।

एक दिन की हड़ताल के बाद आज फिर खुले पेट्रोल पंप 

दिल्ली में एक दिन की हड़ताल के बाद पेट्रोल पंप खुल चुके हैं. कल दिल्ली सरकार के ईंधनों पर वैट कम करने से इनकार करने के फैसले के खिलाफ 400 पेट्रोल पंपों ने एक दिवसीय हड़ताल की थी. इसके पीछे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की साजिश बताया.

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते गुरुवार से लगातार तेल के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है। 18 अक्तूबर से अब तक पेट्रोल के दाम 1.39 रुपये गिरे हैं, जबकि डीजल के दामों में 77 पैसे की कटौती हुई है।

इससे पहले, पांच अक्टूबर को भी तेल के दाम 2.50 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे। सरकार ने उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये लीटर की कटौती की थी, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों से प्रति लीटर एक रुपये की कटौती करने को कहा था। इसके अलावा विशेषकर भाजपा शासित राज्यों ने भी स्थानीय बिक्री कर या वैट में 2.50 रुपये प्रति लीटर की ही कटौती की थी।

Related posts

UP: उपमुख्‍यमंत्री केशव मौर्य पर हत्‍या, ठगी सहित नौ मुकदमे सरकार ने लिए वापस

Shailendra Singh

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराकर विराट ने किया कपिल देव और धोनी से भी बड़ा कारनामा

Rani Naqvi

खिलाड़ियों के सम्मान में किसानों ने आयोजित किया समारोह, रवि दहिया, बजरंग पुनिया पहुंचे

Rani Naqvi