featured यूपी

लखनऊ विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्‍शन, आठ कर्मचारियों को किया बर्खास्त

लखनऊ विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्‍शन, आठ कर्मचारियों को किया बर्खास्त

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आठ अनुशासनहीन कर्मचारियों को बर्खास्‍त कर दिया है।

इन मामलों में पाई अनियमितता

एलडीए (Lucknow Development Authority) में लगातार अनुपस्थित रहने और सेवा योग्य ना पाए जाने पर आठ कर्मचारियों बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी होने के बाद आठ एलडीए कर्मचारियों की सेवा समाप्त हो गई है।

एलडीए ने दो अनुचर, दो माली, एक सफाईकर्मी, एक चेनमैन, एक मेट और विद्युतकार पर एक्‍शन लिया है। प्रशासन ने इन्‍हें निरंतर अनुपस्थित रहने और सेवा योग्य ना होने का दोषी पाया और इसी के आधार पर इन्‍हें बर्खास्त कर दिया गया है।

इन आठ कर्मचारियों की सेवा हुई समाप्त  

  1. राम लखन, अनुचर
  2. आद्या प्रसाद, मेट
  3. रविंद्र नाथ मुखर्जी, विद्युतकार
  4. सरोज कुमार, माली
  5. मेवालाल, सफाईकर्मी
  6. ओम प्रकाश, माली
  7. राज प्रताप सिंह, अनुचर
  8. अखिलेश कुमार पांडे, चेनमैन

Related posts

10 दिसंबर को होगी श्री कृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह मामले की अगली सुनवाई

Hemant Jaiman

Maharashtra: सावरकर पर टिप्पणी से महाराष्ट्र में सियासी उबाल, राहुल गांधी पर FIR दर्ज

Rahul

ऋषिकेश में दो बहनों से दुष्कर्म और हत्या करने वाले दोषी को मिली सजा-ए-मौत

rituraj