featured यूपी

एकमुश्त समाधान योजना से बकाएदारों को मिलेगी बड़ी राहत, 15 मार्च तक करें रजिस्ट्रेशन

एकमुश्त समाधान योजना से बकाएदारों को मिलेगी बड़ी राहत, 15 मार्च तक करें रजिस्ट्रेशन

लखनऊ: एकमुश्त समाधान योजना के माध्यम से सरकार बड़ी राहत देने की प्लानिंग में है, इस सुविधा का फायदा उठाकर सरचार्ज से भी छुटकारा पाया जा सकेगा। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इसके बारे में ट्वीट करके सभी को जानकारी दी।

15 मार्च है डेडलाइन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा 15 मार्च तक उपलब्ध रहेगी। इसमें अब सिर्फ 7 दिन शेष रह गए हैं, सरकार इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों के देना चाहती है। बिजली विभाग के सभी बकाएदारों के लिए बिजली बिल चुकाने में यह योजना मददगार साबित होगी। इसकी मदद से रजिस्ट्रेशन करके एक बार में बिल का भुगतान करके सरचार्ज से माफी भी मिल जायेगी।

जनवरी 2021 तक के बिजली बिल का पूरा भुगतान करने में इस योजना का इस्तेमाल होगा। इसका फायदा घरेलू व निजी नलकूप धारक उठा सकेंगे। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से होगी, ऐसे में किसी तरह की गलती के चांस कम हो जायेंगे।

31 मार्च तक करना होगा भुगतान

पंजीकरण के बाद पूरे बिल का भुगतान 31 मार्च से पहले करना होगा। इसमें एलएमवी-1 और एलएमवी-5 श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इसका लाभ लेने के लिए मूल धनराशि का 30 प्रतिशत अदा करना होगा।

एकमुश्त समाधान योजना से जुड़ी सारी जानकारी टोलफ्री नंबर 1912 और वेबसाइट www.upenergy.in पर उपलब्ध होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन अधिशासी अभियंता/SDO/कॉमन सर्विस सेंटर पर भी करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ एक करोड़ से अधिक ग्रामीण और शहरी उपभोक्ताओं को मिलेगा। पंजीकरण के लिए 1 मार्च से 15 मार्च की तिथि को निर्धारित किया गया है।

Related posts

सभी 75 जिलों में सीरो सर्वे के माध्यम से होगा मूल्यांकन, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra

27 नवंबर का राशिफल: आज आपके सितारे क्या कहते हैं, आइए जानें

Rahul

कोरोना महामारी में नहीं हुई लापरवाही, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की मुआवजे की याचिका

Rani Naqvi