Breaking News यूपी

सभी 75 जिलों में सीरो सर्वे के माध्यम से होगा मूल्यांकन, जानिए क्या है तैयारी

सभी 75 जिलों में सीरो सर्वे के माध्यम से होगा मूल्यांकन, जानिए क्या है तैयारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार 1 जून से सभी जिलों में वैक्सीनेशन का महा अभियान शुरू करने जा रही है। इसी के साथ अब सीरो सर्वे का प्रस्ताव भी रखा गया है। यह सर्वे करके लोगों के बीच एंटीबॉडी का पता लगाया जाएगा, जिसकी तैयारियां प्रशासन की तरफ से की जा रही हैं।

4 जून से होगा सीरो सर्वे

यह विशेष सर्वे अभियान 4 जून से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शुरू किया जाएगा। संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल काफी बेहतर साबित होगी। सीरो सर्वे करके जमीनी स्तर पर कोरोना संक्रमण और लोगों के बीच प्रतिरोधक क्षमता का अंदाजा लगाया जाएगा। इसी के आधार पर आगे के एक्शन ले जाएंगे।

टीम9 के साथ बैठक में सीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

सीएम योगी ने सोमवार को टीम9 के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान सीरो सर्वे पर भी चर्चा की गई। इसके पहले भी उत्तर प्रदेश में पिछले वर्ष सितंबर महीने में यह सर्वे करवाया गया था। उस समय लखनऊ सहित कुल 11 जिलों में सीरो सर्वे के माध्यम से एंटीबॉडी का अंदाजा लगाने की कोशिश की गई थी। तब परिणाम 22.1 फ़ीसदी आए थे, अब वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिसके बाद इस सर्वे का विशेष महत्व हो जाएगा। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को सभी जिलों में 1 जून से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Related posts

20 साल का हुआ झारखंड़, PM मोदी ने सभी निवासियों को दी बधाई

Hemant Jaiman

श्री श्री रविशंकर के साथ फोटो को लेकर विवादों में आए गुवाहटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

Pradeep sharma

कोहरे के बीच वंसत पंचमी के अवसर पर संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Vijay Shrer