featured मनोरंजन यूपी

‘शब्दकोख’ के मंच से महिला सम्मान की उठी आवाज, ओपन माइक का हुआ आयोजन

‘शब्दकोख’ के मंच से महिला सम्मान की उठी आवाज, ओपन माइक का हुआ आयोजन

लखनऊ: ‘शब्दकोख’ और दी सोल्स बीट्स के नेतृत्व में एक ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के चिनहट इलाके में रचनाकारों और साहित्य प्रेमियों का जमावड़ा लगा। इसमें हर वर्ग के व्यक्तियों ने अपनी भागीदारी दिखाई।

नारी शक्ति- रेज योर वाइस नाम से हुआ आयोजन

इस कार्यक्रम में ओपन माइक के माध्यम से महिला शक्ति और महिला दिवस थीम पर लेख प्रस्तुत किया। यह मंच कविता, कहानी और गाना जैसी अलग-अलग एक्टिविटी के लिए खुला रहा। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी दिखाई।

आयोजक ‘शब्दकोख’ भी अपने लेखन के माध्यम से समाज में बदलाव की अलख जगाता रहता है। इसके लिए कहानी, कविता और अन्य लेख का सहारा लिया जाता है। लिखना एक ऐसी कला है, जिसमें शब्दों की कलाकारी और भावनाओं का समावेश होता है।

‘शब्दकोख’ के मंच से महिला सम्मान की उठी आवाज, ओपन माइक का हुआ आयोजन

सांस्कृतिक नृत्य से हुई शुरुआत

इस ओपन माइक की शुरुआत कत्थक नृत्य से हुई, इसके बाद लेखकों ने अपनी-अपनी रचान को पढ़ा। रॉक बैंड मेरी जिंदगी ने भी माहौल में और रोमांच भरने का काम किया। इस बैंड से आई जया तिवारी के गानों पर लोग झूमते नज़र आये।

इस कार्यक्रम में एसिड अटैक सर्वाइवर रुपाली, महिला गायक ज्योतिशा सिंह, आरजे प्रतीक भारद्वाज और कवि अभिषेक सहज भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने महिला सुरक्षा और सम्मान जैसे विषयों पर बातचीत की।

WhatsApp Image 2021 03 08 at 7.38.05 AM 1 ‘शब्दकोख’ के मंच से महिला सम्मान की उठी आवाज, ओपन माइक का हुआ आयोजन

कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी फाउंडेशन ने जमा की गई धनराशि को महिला हित में लगाने का फैसला लिया। इसके लिए धनराशि को छांव फाउंडेशन, गोमती नगर और शीरोज हैंगऑउट रेस्टोरेंट को भेंट कर दी जाएगी।

Related posts

UP: पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू, सीएम योगी ने इसे माना संक्रमण बढ़ने का कारण

Shailendra Singh

बेंगलुरू हिंसा पर बयान देकर बुरा फंसा पाकिस्तान..

Rozy Ali

उत्तराखंडःसीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का दौरा किया

mahesh yadav