featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःसीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का दौरा किया

उत्तराखंडःसीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का दौरा किया है

उत्तराखंडः शनिवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का दौरा किया है। बता दें कि सीएम के साथ हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और राज्य मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रहे।

 

उत्तराखंडःसीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का दौरा किया है
उत्तराखंडःसीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का दौरा किया है

इसे भी पढ़ेःहिमालय दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जारी किया संदेश

सीएम ने प्राथमिक विधालय सूपाकोट में कोसी नदी केजल संरक्षण को लेकर जिस तरह से मुख्यमंत्री ने कुंमाऊ को कोसी नदी को पुनर्जिवित करने का लक्ष्य लिया हैं।उससे लगता हैं कि जल्दी ही कोसी नदी में जल स्तर बढेगा।

पुनर्जिवित को लेकर चल रही योजना की समीक्षा की, इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिये।कोसी नदी में 16 जुलाई को एक घंटे में डेढ़ लाख से अधिक पेड़ो का रोपण किया था। जिसकी समीक्षा सीएम ने खुद कोसी नदी के किनारे पहुंचकर की।

सीएम ने पेड़ों की सुरक्षा पर अधिकारियों की पीठ थपथपाई और इसके साथ ही घास के रोपण को भी बेहतर बताया।इसके साथ ही लोगों से सहयोग की अपील भी सीएम ने की है।सीएम ने कहा कि कोसी नदी के काम को देखकर में भी खुश हूं। एक ही घंटे में डेढ़ लाख से अधिक पेंड़ों को रोपण किया है।

निर्मल उप्रती

Related posts

सपा में फिर बढ़ी कलह की संभावनाएं, मुलायम सिंह बना सकते हैं नई पार्टी

Pradeep sharma

सीएम येद्दयुरप्पा के साथ उनकी बेटी भी हुई कोरोना पॉजिटिव

Ravi Kumar

ईस्ट कोस्ट रेलवे में 1216 पदों पर भर्ती

Trinath Mishra