featured Breaking News देश

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर धुंध की मार से भिड़ी 20 गाड़ियां, कई घायल

car accident मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर धुंध की मार से भिड़ी 20 गाड़ियां, कई घायल

नई दिल्ली। दिवाली के अगले दिन से ही दिल्ली पर धुंए का साया मडरा रहा है। ये धुंध न केवल लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है वहीं अब ये जानलेवा भी बन गई है। खबर के अनुसार बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर 20 गाड़िया धुंध की चपेट में आ गई जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार ये हादसा मथुरा एक्सप्रेस वे पर हुआ।

car-accident

बता दें कि इस धुंध का असर दिल्ली में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। बुधवार को दिल्ली में दिनभर धुंध छाई रही थी तो वहीं गुरुवार को भी यही नजारा था। जानकारों के मुताबिक नवंबर महीने में इतनी कम विजिबिलटी कई सालों बाद देखने को मिली है। दिल्ली में इस समय एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी खतरनाक लेवल पर है। दिवाली के अगले दिन 445 तक पहुंत गया था तो वहीं बुधवार को ये 432 रहा। एक्‍सपर्ट की मानें तो यह इमरजेंसी जैसी स्‍थि‍ति है, क्योंकि पिछले एक हफ्ते से एयर क्वालिटी लगातार काफी खराब बनी हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली के एयरपोर्ट की विजिबिलिटी 300 से 500 मीटर मापी गई जो कि दिसंबर और जनवरी के महीने के दौरान दर्ज की जाती है।

Related posts

जानिए कब लॉन्च हो सकता है चंद्रयान-3, कोरोना लॉकडाउन की वजह से मिशन में हुई देरी

pratiyush chaubey

दिल्लीवासियों को मिला 100 नई DTC बसों का तोहफा

shipra saxena

एलेक्जेंडर क्लब की पूर्व समिति को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने तलब की जांच रिपोर्ट

bharatkhabar