Breaking News featured देश

पाकिस्तान ने दिल्ली स्थित उच्चायोग के 6 कर्मचारियों को वापिस बुलाया

Nawaz पाकिस्तान ने दिल्ली स्थित उच्चायोग के 6 कर्मचारियों को वापिस बुलाया

इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान की सीमा पर लगातार तनाव जारी है। कुछ दिन पहले ही सेना से जुड़े दस्तावेजों को लीक करने के चलते भारत सरकार ने पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी महमूद अख्तर को देश से बाहर निकाल दिया था तो अब वहीं ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान ने दिल्ली स्थित उच्चायोग के 6 कर्मचारियों को वापिस बुला लिया है। सूत्रों की माने तो भारत भी इस्लामाबाद से अपने 8 राजनयिकों को वापस बुला सकता है।

Nawaz

जासूसी मामले में पुलिस ने पाक ऑफिसर महमूद अख्तर को किया था गिरफ्तार:-

कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने एक पाकिस्तानी ऑफीसर को सेना से जुड़े दस्तावेज लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था हालांकि पाकिस्तान ने जासूसी के आरोपों से इनकार किया है और इसे झूठा और निराधार बताया और भारतीय पुलिस पर पाकिस्तान उच्चायोग के एक वीजा अधिकारी महमूद अख्तर के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इस निष्कासन से दोनों देशों के बीच कश्मीर और सीमा-पार तनाव और गहरा गया है। जिसके बाद पाकिस्तान ने भी सीनाजोरी दिखाते हुए इस्लामाबाद में रह रहे भारतीय सुरजीत सिंह को अयोग्य ठहराते हुए उसे देश से बाहर जाने को कहा था।

पाक ने सभी आरोपो को सिरे से नकारा:-

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी ने शुरुआत में कहा कि वह भारतीय नागरिक है। उसने पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के महमूद राजपूत नाम का एक फर्जी आधार कार्ड भी दिखाया। वहीं पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा कि राजनयिक को तीन घंटे के लिए झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया था, जब वह उच्चायोग के लिए लौट रहा था। हम अपने राजनयिक अधिकारी की गिरफ्तारी और दुर्व्यवहार की निंदा करते हैं।

Related posts

दिल का दौरा पड़ने से पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का 90 साल की उम्र में हुआ निधन,देश में शोक का माहौल

rituraj

Mp बोर्ड ने वेबसाइट से हटाए 1700 स्कूलों के नाम, साढ़े चार लाख छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित

Ankit Tripathi

चार माह की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी को फांसी, सिर्फ 23 दिन में आया फैसला

rituraj