Breaking News featured देश

अखिलेश की रथयात्रा आज, करेंगे शक्ति प्रदर्शन

akhilesh1 अखिलेश की रथयात्रा आज, करेंगे शक्ति प्रदर्शन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह की मौजूदगी में रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि अखिलेश की इस रथ यात्रा में चाचा शिवपाल नजर आएंगे या नहीं। लेकिन ये बिल्कुल तय हो गया है पार्टी में मची सियासी जंग के बाद अखिलेश यादव अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। अखिलेश की इस रथ यात्रा की शुरुआत लखनऊ से शुरु होकर उन्नाव तक पहुंचेगी।

akhilesh1

लखनऊ  टू उन्नाव रथयात्रा:-

मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव की रथयात्रा 3 नवम्बर को सुबह 9 बजे ला-मार्ट मैदान जनपद लखनऊ से कार द्वारा शुरु होगी जिसके बाद 1090 चौराहे पर स्वागत उनका स्वागत किया जाएगा। 09:15 पर ये यात्रा सीएमएस चौराहा गोमती नगर पहुंचेगी। इसके बाद 09:30 पर पत्रकार पुरम चौराहे पर और 10 बजे शहीद पथ होकर अहिमामऊ चौराहे पर अखिलेश यादव लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद तेलीबाग, रायबरेली चौराहा, अमौसी चिल्लवा,सरोजनी नगर होते हुए उन्नाव पहुंचेगी।

akhilesh

पार्टी ऑफिस के बाहर समर्थकों का जमावड़ा:-

अखिलेश की रथ यात्रा के मद्देनजर पार्टी ऑफिस के बाहर अखिलेश के समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया है। सभी समर्थक अपने मंत्री का पोस्टर हाथ में लिए उनके जयकारे लगा रहे हैं। लेकिन इन्हीं सबके बीच आसमान में दिखे रंग-बिरंगे ड्रोन भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इसके साथ ही सुबह से ही ट्रैफिक लगना शुरु हो गया है। अखिलेश अपनी इस यात्रा के दौरान यूपी के कोने-कोने में जाकर अपनी शक्ति प्रदर्शन को तो दिखाएंगे ही साथ ही दोबारा से सत्ता में आने की पुरजोर कोशिश भी करेंगे।

akhilesh3

पोस्टरों में छाए अखिलेश और मुलायम:-

रथयात्रा को लेकर राजधानी लखनऊ पोस्टरों और बैनरों से पटा पड़ा है। सपा से बाहर किये गये आनन्द भदौरिया, संतोष यादव ने केवल पोस्टरो में मुलायम और अखिलेश को जगह दी है। बाकी पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से जारी पोस्टरों में मुलायम, अखिलेश और शिवपाल के पोस्टर भी जारी हुए हैं। सीएम के करीबी मंत्री अभिषेक मिश्रा की ओर से जारी पोस्टर में स्लोग्न के तौर पर लिखा गया है”शिवपाल कहें दिल से, अखिलेश का अभिषेक फिर से”एक तरफ पार्टी के कार्यकर्ता रथयात्रा और स्थापना समारोह को लेकर अपने-अपने तरीकों से तैयारी कर रहे हैं। लेकिन सपा की अंदरूनी कलह पोस्टरों के जरिए साफ झलक रही है।

akhilesh4

अखिलेश करेंगे तीसरी रथयात्रा का आगाज:-

3 नवम्बर को विजय रथ के साथ अखिलेश की प्रदेश में तीसरी यात्रा का आगाज हो जायेगा। इसके पहले अखिलेश अपनी दो और रथ यात्राएं लेकर प्रदेश में घूम चुके हैं। पहली रथ यात्रा 2001-से 2002 और दूसरी 2011 से 2012 में क्रांति रथ के तौर पर हुई है। बतौर सीएम ये अखिलेश की पहली प्रदेशव्यापी रथयात्रा हैं। जिसको विजय रथयात्रा का नाम दिया गया है। इसके पहले 2011-2012 का क्रांति रथयात्रा के बाद अखिलेश सत्ता में आये थे। इस बार सत्ता में वापसी के लिए विजयरथ लेकर प्रदेश में समाजवादी विचारों और सिद्धांतों के साथ विकास का ऐजेंडा लेकर निकल रहे हैं।

akhilesh5

 

Related posts

उत्तर प्रदेश: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनेगी दुनिया की सबसे लंबी पेंटिंग, कोकरी कांड में शहीद जवानों को होगी समर्पित

Neetu Rajbhar

गजब: दिव्यांग शिक्षक ने गरीब बच्चों के नाम कर दी सम्पत्ति, देखें दरियादिली का नया कीर्तिमान

bharatkhabar

लाल किले से तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं का पीएम ने किया अभिनंदन

Rani Naqvi