Breaking News featured देश

न्यायधीशों के फोन टैपिंग मामले से गृह मंत्रालय ने किया इंकार

bus 1 न्यायधीशों के फोन टैपिंग मामले से गृह मंत्रालय ने किया इंकार

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की फोन टैपिंग की रपटों को खारिज कर दिया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “गृह मंत्रालय दृढ़ता से मीडिया में आए कुछ न्यायाधीशों के फोन टैपिंग के आरोपों से इनकार करता है। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। ये रिपोर्ट बेबुनियाद और निराधार हैं।”

bus

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि न्यायाधीशों के फोन टैप किए जा रहे हैं, जो कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। दिल्ली उच्च न्यायालय के
स्वर्ण जयंती समारोह में केजरीवाल ने कहा था कि “मैंने न्यायाधीशों के बीच फोन टैप किए जाने का व्यापक भय देखा है। यदि ऐसा है तो यह खतरनाक है और इससे न्यायपालिका प्रभावित होगी। हालांकि इस समारोह में केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी उपस्थित थे जिन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

Related posts

उत्तराखंड के रुड़की में कुट्टू का आटा खाने से 40 लोगों की तबियत बिगड़ी

Samar Khan

प्रियंका गांधी को आगरा डीएम को नोटिस, कहा आपके ट्विट से फैला लोगों में कोरोना भ्रम

Rani Naqvi

प्रधानमंत्री का पटना ट्रांजिट विजिट कैसा रहा-जाने

mohini kushwaha