बिहार featured

प्रधानमंत्री का पटना ट्रांजिट विजिट कैसा रहा-जाने

07 4 प्रधानमंत्री का पटना ट्रांजिट विजिट कैसा रहा-जाने

नई दिल्ली। बिहार की राजनीति आजकल काफी गरमाई हुई हैं और भई गरमाए भी क्यों ना भारत के पीएम मोदी जो बिहार के पटना पहुंच चुके हैं जी हां और पीएम मोदी का यें पटना विजिट कई मामलों में खास माना जा रहा हैं। खास तौर पर राजनीतिक नजरिये के हिसाब से एयरपोर्ट के तमाम घटनाक्रम खास माने जा सकते हैं। हालांकि सबसे अहम गैर राजनीतिक घटनाक्रम मेयर का प्रधानमंत्री से परिचय और उसके बाद मेयर और प्रधानमंत्री के बीच अनौपचारिक संवाद रहा।

बता दे कि बिहार की मेयर सीता साहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तो मिली लेकिन उनकी यें मुलाकात बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मिलवाया। बता दे कि सुशील मोदी ने पीएम का ध्यान खींचते हुए सीता साहू की तरफ इशारा किया और कहा-सर, ये पटना की मेयर सीता साहू हैं बता दे कि उस समय बिहार की सीएम सीता साहू काफी त्साहित दिख रहीं थी और सीता साहू ने पीएम मोदी का स्वागत गुलाब का फूल देकर पीएम का औपचारिक अभिवादन और स्वागत किया। बता दे कि मेयर साहू ने पीएम मोदी से पूछा कि सर आप कैसे हैं तो इस प्रश्न पर पहले तो पीएम मोदी हंसे और फिर कहा कि मां मैं ठीक हूं और फिर आगे की ओर बढ़ गए।

07 4 प्रधानमंत्री का पटना ट्रांजिट विजिट कैसा रहा-जाने

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। और पीएम मोदी के स्वागत के समय सबसे पहले बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और बाद में नीतीश कुमार थे इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राम विलास पासवान के बाद अभिवादन में क्रमश: लोगों की लाइन लगी रही। इस दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए लोग उत्साहित दिखे। उसी तरह विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी की।

पीएम की सीएम से लंबी गुफ्तगू

एयरपोर्ट पर आने-जाने के समय सबसे अधिक प्रधानमंत्री ने सीएम नीतीश कुमार को समय दिया। दोनों वक्त उन्होंने बड़ी गर्मजोशी के साथ सीएम के साथ बातचीत की। पटना से मधेपुरा जाने व आने से पहले सीएम से ही बात करते रहे. सबसे पहले स्वागत करने वाले राज्यपाल ने पीएम का अभिनंदन फूल के साथ एक किताब देकर किया. इसके साथ ही जितने लोग पीएम के स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर आये थे, सबकी निगाहें सीएम और पीएम के बातचीत पर टिकी थी।

साथ आये तीन केंद्रीय मंत्री : पीएम के साथ दिल्ली से तीन केंद्रीय मंत्री आये। इसमें रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान और उमा भारती थीं। केंद्रीय नेताओं में एक पटना के स्थानीय नेता थे। जबकि दो दलित वर्ग के नेताओं को खास जगह मिली थी।

एनडीए के नेता रामविलास पासवान के अलावा प्रधानमंत्री की यात्रा में खास जगह गैर बिहारी महिला नेता उमा भारती को दिया गया था। वे नमामि गंगे प्रोजेक्ट से जुड़ी रही हैं।
बता दे कि बिहार में ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार.रामविलास पासवान और उपेनद्र कुशवाद बिहार में एक नए दल का निर्माण कर सकते हैं बता दे कि दलितों को लेकर 2 अुप्रैल को दलितो के द्रारा भारत बंद किया गया था जिसका असर बिहार के साथ साथ भारत के कई राज्यों में देखने को मिला था।

Related posts

ममता बनर्जी जन्मजात विद्रोही हैं: प्रणब मुखर्जी

Rani Naqvi

जहरीली शराब पीने से अब तक 39 लोगों की मौत, 30 मरीजों का चल रहा है इलाज

Rahul

पोंगल के मौके पर तमिलनाडु दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी, जल्लीकट्टू कार्यक्रम में लिया हिस्सा

Aman Sharma