Breaking News featured दुनिया

सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं, इन देशों में भी कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर

new strain of covid सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं, इन देशों में भी कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की खबर सुनकर सभी सकते में हैं और कई तरह की धारणाएं बना रहे हैं. क्योंकि पहली ही पूरी दुनिया कोविड-19 से लड़ाई लड़ रही थी, कोरोना की वैक्सीन का सभी इंतजार कर रहे हैं. कुछ देशों में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और कुछ में जल्द वाले वाली है. इसी बीच ब्रिटेन से इस नए स्ट्रेन की खबरों ने सभी को डरा दिया है.

6 अन्य देशों में वायरस का प्रकोप

जानकारी ये भी है कि ये स्ट्रने सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं ओर भी कई देशों में पाया गया है. यह स्ट्रेन ब्रिटेन के बाद नीदरलैंड्स, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, इटली और दक्षिण अफ्रीका में भी पाया गया है. बताया जा रहा है कि ये नया प्रकार 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैल रहा है और पहले वाले से ज्यादा खतरनाक है. ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को बी.1.1.7 नाम दिया गया है.

वायरस प्राणियों की तरह होता और दूसरों की तरह, वे अस्तित्व की अधिक से अधिक संभावना के लिए तरीके खोजता है. इसका मतलब यह है कि वायरस के नए उत्परिवर्ती वेरिएंट में अधिक ट्रांसमुद्रा होती है, और अधिक संक्रामक होते हैं. नॉवल कोरोनावायरस का नया वैरिएंट बिल्कुल वैसा ही है.

भारत हुआ सावधान
इसके खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी है. 22 दिसंबर की रात तक आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक ये जो नया स्ट्रेन हैं वो पहले वाले से काफी अलग और खतरनाक है. इसके लक्षण भी पहले वाले से अलग हैं और ये पहले वाले से ज्यादा तेजी से फैलता है. जानकारी के मुताबित नया कॉविड स्ट्रेन पिछले उपभेदों की तुलना में 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है, जो इसे और खतरनाक बनाता है. शोधकर्ताओं का यह भी कहना है कि नया संस्करण प्रतिरक्षा प्रणाली पर तेजी से और पिछले उपभेदों की तुलना में अधिक गंभीर रूप से हमला कर सकता है.

Related posts

पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित, अब नहीं हो पाएंगे ये काम, आप भी जान लें

Aditya Mishra

जानिए रुद्राभिषेक और जलाभिषेक का अंतर, क्या है 108 दानों की माला का रहस्य

Aditya Mishra

बिकरु कांड में अपराधियों के लाइसेंस नवीनीकरण में दो आईपीएस की मिलीभगत

sushil kumar