Breaking News featured देश

विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, रवींद्रनाथ टैगोर ने किया था स्थापित

d99f2dcf 372f 4b33 80dc d73f18d29cde विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, रवींद्रनाथ टैगोर ने किया था स्थापित

नई दिल्ली। जैसा की आप सभी जानते हैं कि आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का शताब्दी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय को देश की धरोहर बताया है। इसी बीच अब विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे विश्व भारती विश्वविद्यालयए शांतिनिकेतन के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का ये संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। शताब्दी समारोह में इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

विश्व भारती देश का सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय-

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का ये संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। 1921 में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित विश्व भारती देश का सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय भी है। मई 1951 में संसद के एक अधिनियम के जरिए विश्व भारती को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और ‘राष्ट्रीय महत्व का एक संस्थान’ घोषित किया गया था। विश्वविद्यालय ने रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा विकसित शिक्षाशास्त्र का अनुसरण किया। हालांकि धीरे-धीरे यह उस प्रारूप में विकसित हुआ, जिसमें आधुनिक विश्वविद्यालय भी विकसित हुए. प्रधानमंत्री खुद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं।

Related posts

बाॅलीवुड में दी कोरोना ने दस्तक, इन सितारों के कोरोना पाॅजिटिव होने से रुकी ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग

Trinath Mishra

यूपी: दिल्ली रवाना हुए पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर सीएम योगी और शाह ने किया अभिनंदन

Saurabh

महिला के खाते में जमा हुए 99 करोड़ रुपये, पीएम मोदी को भेजा ई- मेल

shipra saxena