Breaking News featured उत्तराखंड देश भारत खबर विशेष

त्यौहार के मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारियों को कोविड टेस्टिंग के दिए सख्त निर्देश, 15 दिन सतर्कता बरतने की जरूरत

757f0282 1ddb 4bf4 b89d e6ca1956153f त्यौहार के मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने अधिकारियों को कोविड टेस्टिंग के दिए सख्त निर्देश, 15 दिन सतर्कता बरतने की जरूरत

देहरादून। राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड की उन्नति के लिए ​अथ​क प्रयास किए जा रहे हैं। इस समय त्यौहारों का सीजन चल रहा है। जिसके चलते कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना है। जिसके चलते राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने सचिवालय में कोविड के रोकथाम व बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रदेश में कोविड टेस्टिंग बढ़ाए जाने के आदेश दिए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए त्यौहार के सीजन में कोरोना से बचाव करने की अपील की थी। ख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए मानव संसाधन की पूरी व्यवस्था हो, अगले 15 दिन विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। कहा कि त्योहरों के सीजन में अधिकारी लगातार फील्ड विजिट करें। डॉक्टरों की बड़ी जिम्मेदारी है कि वे मनोवैज्ञानिक रूप से कोविड मरीजों को मजबूत करें एवं वरिष्ट चिकित्सक निरंतर मरीजों के सम्पर्क में रहें। इस मौके पर सचिव डॉ. पंकज पाण्डेय, आइजी अभिनव कुमार, संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल के अलावा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन, कुमांऊ कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी आदि मौजूद रहे।

कोविड टेस्टिंग और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए-

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड के रोकथाम व बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश प्रदेश में कोविड टेस्टिंग और बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।  देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद को इस दिशा में विशेष प्रयास करने होंगे। कोविड से बचाव के लिए नियमित रूप से विभिन्न माध्यमों से जन जागरण अभियान चलाया जाए। मुख्यमंत्री कहा ने कि त्योहारों का समय चल रहा है, व्‍यक्तियों का आवागमन भी तेजी से बढ़ा है। भीड-भाड़ वाले स्थानों के अलावा पर्यटक व धार्मिक स्थलों पर जन जागरण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता का पूरा अनुपालन कराया जाए। व्यापारिक संगठनों व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से त्योहारों के सीजन में दुकानों में सेनिटाइजर व  स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए मानव संसाधन की पूरी व्यवस्था हो, अगले 15 दिन विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। यह सुनिश्चित किया जाए कि शहरी जनपदों में 24 घंटे व ग्रामीण जनपदों में 48 घंटे के अंदर कोविड सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट व्‍यक्तियों को मिल जाए। जिनका एंटिजन टेस्ट सिंपटमैटिक है, उनका अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट हो। हाई रिस्क कॉन्टेक्ट का शत प्रतिशत टेस्टिंग कराई जाए।

अधिक प्रयास करें जिलाधिकारी 

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि इस सप्ताह प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। इसे नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारियों को और प्रयासों की जरूरत है। ट्रू-नॉट टेस्टिंग और बढ़ाई जाए। सभी जिलाधिकारी कोविड के दृष्टिगत आवश्यक सामग्रियों की पूर्ण उपलब्धता रखें। कोविड केयर सेंटर में रहने, खाने एवं स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी रखी जाए। पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा कोविड से बचाव के लिए पैदल मार्च, पोस्टर, वॉल पेंटिंग व अन्य माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मास्क और शारीरिक दूरी का पालन के लिए व्‍यक्तियों को जागरूक किया जा रहा है। गाइडलाइन का अनुपालन न करने वालों के चालान भी किये जा रहे हैं, लेकिन उन्हें निश्‍शुल्क मास्क भी दिए जा रहे हैं।

Related posts

नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने बोला आतंकवाद को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान पर जमकर हमला 

Rani Naqvi

अदालती बहस के बाद आया फैसला-जाने कितनी मिली सजा

mohini kushwaha

मार्च 2022 तक बढ़ाई गई ‘गरीब कल्याण अन्न योजना’, 80 करोड़ लोगों को मिलता रहेगा मुफ्त में गेहूं चावल

Saurabh