मनोरंजन featured

अदालती बहस के बाद आया फैसला-जाने कितनी मिली सजा

06 3 अदालती बहस के बाद आया फैसला-जाने कितनी मिली सजा

ऩई दिल्ली।  सलमान खान को काला हिरण मामलें में सीजीआई कोर्ट की ओर से दोषी करार दिया गया हैं जिसमें सलमान के अलावा बाकी सभी हस्तियों को बरी दर दिया गया पर सिर्फ सलमान खान को कोर्ट की ओऱ से दोषी करार दिया गया हैं जिसमें सलमान खान के वकील और सरकारी वकील को लेकर सलमान खान के काला हिरण मामलें में अदालती बहस जारी हैं जिसके बाद फैसला हो जाएगा कि सलमान खान को कितने साल की सजा मिलती हैं आपको बता दे कि काला हिरण मामलें में अधिकतम सजा का प्रावधान 6 साल हैं।आइये आपको बताते हैं कि इस समय कोर्ट में वकीलों की क्या दलीले चल रही हैं।

06 3 अदालती बहस के बाद आया फैसला-जाने कितनी मिली सजा

सरकारी वकील-सरकारी वकील की ओर से कोर्ट में सलमान खान को 6 साल की सजा देने की दलील दी जा रही हैं।

सलमान के वकील-सलमान के वकील जज से अपील कर रहे हैं कि सलमान को 3 साल से कम की सजा दी जाए।

सरकारी वकील-सलमान खान अदातन अपराधी हैं इसलिए उन्हें 6साल की सजा दी जाए

सलमान के वकील-सलमान खान एक अच्छें इंसान हैं और समाज सेवा करते हैं इसलिए उन्हें 3साल से कम की सजा दी जाएं सलमान खान सभी केसों में बरी

सरकारी वकील-सलमान खान ने दुर्लभ प्रजाति के हिरण को मारा हैं इसलिए 6 साल की सजा दी जाएं

सलमान खान के वकील अधिकतम दो साल की सजा की मांग कर रहे हैं।

3साल से कम की सजा मिलने पर सलमान को बेल मिल सकती हैं। पर 3 साल से अधिक की सजा पर बेल नही मिल सकती हैं।

 

 

 

Related posts

कासगंज में बिकरू कांड दोहराने की कोशिश, शराब माफिया के हमले में सिपाही शहीद, दरोगा गंभीर

Pradeep Tiwari

पर्यटन, निवेश, रोजगार के साथ सांस्कृतिक संबंधों का होगा विस्तार, पीएम मोदी 20 अक्टूबर को करेंगे ‘कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ का शिलान्यास

Neetu Rajbhar

Veere Di Wedding-बोल्ड मस्ती से भरा है करीना-सोनम की फिल्म का ट्रेलर

mohini kushwaha