बिहार Breaking News featured देश राज्य

बिहार चुनाव की तैयारियाँ जाेरों पर , LJP ने जारी किया यह नारा

Bihar Chunav
  • भारत खबर || नई दिल्ली

बिहार चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं और बिहार की सियासत परवान  चढ़ती दिखाई दे रही है। बिहार में आगामी चुनावों के लिए नामांकन का कार्य जारी है। इसी के साथ-साथ बिहार की राजनीति में नए रंग देखने के लिए मिल रहे हैं। लेकिन अभी यह जान पाना मुश्किल है कि LJP  को रामविलास पासवान की पार्टी  का समर्थन मिलेगा या नहीं।  इस बात को लेकर बिहार की  की सियासत काफी चर्चा में है LJP  के सांसद चिराग पासवान इंतजार की घड़ियां देख रहे हैं कि उन्हें रामविलास पासवान की पार्टी का समर्थन मिलेगा या नहीं।

Trouble brews for Paswan as son-in-law, daughter say ready to contest Lok  Sabha polls against Ram Vilas, Chirag from RJD quota - The Financial Express

इसी के चलते बिहार की राजनीति में  एक नया प्रसंग  सुनने में आया है। बताते चलें कि चिराग पासवान  की पार्टी की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणियां की जा रही है।  LJP के समर्थकों ने पोस्टर के जरिए अपना एक नारा जारी किया है। LJP के समर्थकों के द्वारा जारी किए गए यह पोस्टर बिहार की सियासत में बड़ी चर्चा का विषय बन गया है। बताते चलें कि एलजेपी के समर्थकों ने इस पोस्टर में एक नारा जारी किया है। 

“मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं.”

बिहार चुनाव

इस पोस्टर में एलजेपी के कार्यकर्ताओं ने यह कहा कि  भारतीय जनता पार्टी से उनकी किसी भी प्रकार की नाराजगी नहीं है। उनकी नाराजगी जेडीयू से है।  एलसीडी समर्थकों ने इस पोस्टर के माध्यम से यह बताया गया है कि नीतीश के लिए कुर्सी पहली प्राथमिकता है। जबकि एलजेपी और  भाजपा के लिए पहली प्राथमिकता बिहार है। गौरतलब  है कि राजस्थान के बीते विधानसभा चुनाव के दौरान भी  ऐसा ही एक नारा काफी चर्चित हुआ था। जो राजनीति में  बेहद चर्चा का विषय बना था। तब यह नारा लगाया गया था।

‘मोदी से बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं’ 

 एक तरफ बिहार की चुनावी तैयारियां चल रही हैं। दूसरी ओर रामविलास पासवान के स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर आ रही है।  एलजेपी सांसदों द्वारा शाम को बैठक आयोजित  चुनावी  मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी और अभी इस बात का जाहिर होना बाकी है कि एलजेपी को रामविलास पासवान की पार्टी का समर्थन मिलेगा या नहीं। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि समर्थन ना मिलने पर एलजेपी  अकेले भी चुनाव लड़ सकती है।

Related posts

गुजरात में अहमद पटेल को सीएम बनाने के लगे पोस्टर, कांग्रेस ने बताया साजिश

Vijay Shrer

भारतीय किसान संघ ने की प्रेस वार्ता, कहा- मांगों को लेकर किसान किसी भी हद तक जाने को तैयार

Rani Naqvi

उप्रःहाथरस में RSS के विजयादशमी कार्यक्रम में विधायक के बेटे की गोली से जख्मी हुआ पत्रकार

mahesh yadav