Breaking News featured

सिरियारी थाना पुलिस ने 72 घंटे में किया बासनी वृद्ध युवक हत्याकांड का पर्दाफाश

siriyani police station सिरियारी थाना पुलिस ने 72 घंटे में किया बासनी वृद्ध युवक हत्याकांड का पर्दाफाश
  • म्रतक के भतीजे सहित 4 हत्यारों को किया गिरफ्तार
  • आपसी रंजिस के चलते भतीज ने 3 लाख की सुपारी दे करवाई चाचा की हत्या

पाली (गजेन्द्र सिंह कुंपावत)। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह के आदेश अनुसार एवं सोजत वर्ता अधिकारी हेमंत कुमार के सुपर विजन में सीरियारी पुलिस ने 72 घंटे पूर्व जोजावर के निकट बासनी गांव में बुजुर्ग युवक की हत्या का पर्दाफाश किया।

सिरियारी थानां अधिकारी सुरेस सारण मय टीम द्वारा बासनी ग्राम इस हत्याकांड का 72 घण्टे में खुलासा कर 4 आरोपीओ हत्यारो को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी सुरेश सारण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का भतीजे रमेस कुमार ने ही आपसी रंजिश और विवाद के चलते अन्य लोगों को सुपारी देकर अपने चाचा की हत्या करवाई।

गहन पूछताछ मोबाइल लोकेशन और साइबर अनुसंधान से पुलिस ने मात्र 72 घंटों में इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया। इस टीम द्वारा विशेष जांच और फिगर प्रिंट डॉग स्क्वायड और तकनीकी आधार पर इस हत्याकांड का मात्र 72 घंटों में पता लगाया और आरोपियों और हत्यारों तक पुलिस पहुंच गई।

पुलिस ने इस मामले में हत्या का आरोपी भतीज रमेस कुमार निवासी बासनी जोजावर ओर 2 हत्यारे रतन सिंह और इकबाल खान निवासी आमेट ओर एक हत्यारा राजसमंद निवासी ख्यालीलाल गुजर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में हत्या का मुख्य आरोपी म्रतक का भतीज रमेस कुमार द्वारा 3 लाख की सुपारी दे अपने चाचा की हत्या करवाना स्वीकार किया। गौरतलब रहे कि इस आरोपी पर पूर्व में अनेक मुकदमे आपराधिक गतिविधियों में दर्ज है।

siriyani police station सिरियारी थाना पुलिस ने 72 घंटे में किया बासनी वृद्ध युवक हत्याकांड का पर्दाफाश

Related posts

किशोरों को वैक्सीन लगाने की तैयारी में मध्य प्रदेश, 59 लाख किशोरों के वैक्सीनेशन का रखा लक्ष्य

Neetu Rajbhar

गर्लफ्रेंड की बॉडी के किए 35 टुकड़े, सभी टुकड़ो को जगह-जगह फेंका, 6 महीने बाद हुआ खुलासा

Rahul

इलाहाबाद विवि. के फोटोग्राफी विभाग में हुई लाखों की हेराफेरी, जानिए क्या हुई कार्रवाई

Aditya Mishra