Breaking News featured धर्म

Aaj Ka Panchang में जानें शुभ,अशुभ मूहर्त व ग्रहों की चाल

Aaj Ka Panchang
  • भारत खबर || नई दिल्ली

दिनांक : 29 सितम्बर 2020, दिन मंगलवार

Aaj Ka Panchang में आप शुभ, अशुभ मुहूर्त के समय के साथ राहु के योग आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे। यदि आप अपने जीवन में होने वाले बदलाव व शुभ, अशुभ मुहूर्त को जानने की चेष्टा रखते हैं तो आइए जाने आज का पंचांग। Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Panchang में हिंदू कालांतर के अनुसार आज परमदिचा व शाखा संवत् 1942, श्रावणी है। व इसी के साथ-साथ आज अधिक आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। आज मंगलवार का दिन है। आज का पांचांग Aaj-Ka-Panchang के अनुसार सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेगा व इसी के साथ चंद्र मकर राशी में प्रवेश करेगा।

Aaj Ka Panchang
Aaj Ka Panchang

– पांचाग के अनुसार आज का पक्ष : शुक्ल पक्ष है।
– पांचाग के अनुसार अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट तक है।
– पांचाग के अनुसार उत्तराषाढ़ा नक्षत्र शाम- 12 बजकर 39 मिनट तक है।
– पांचाग के अनुसार राहु काल- सुबह 03 बजकर 08 मिनट से 04 बजकर 37 मिनट तक है।
– पांचाग के अनुसार अमृत काल- दिन में 04 बजकर 57 मिनट से 06 बजकर 42 मिनट तक है।
– पांचाग के अनुसार सूर्योदय का समय- सुबह 06 बजकर 13 मिनट तक है।
– पांचाग के अनुसार सूर्यास्त का समय- शाम 06 बजकर 09 मिनट तक है।
– पांचाग के अनुसार चंद्रोदय का समय- सुबह 05 बजकर 08 मिनट पर है।
– पांचाग के अनुसार चंद्रास्त का समय- रात्री में 04 बजकर 39 मिनट पर है।

Related posts

राजस्थान : बीकानेर में जल का संकट लगातार जारी, BJP ने किया प्रदर्शन

Rahul

किसान आंदोलन में जेल गए लोगों का हुआ सम्मान

Aditya Mishra

भारत ने चीनी सीमा पर तैनात किए युद्धक टैंक, चीन बोला निवेश पर पड़ेगा असर

bharatkhabar