Breaking News #Meerut featured यूपी राज्य

COVID-19 से मेरठ और कानपुर में गजक और रेवड़ी के कारोबार पर पड़ी मार

गजक और रेवड़ी

COVID-19 महामारी के कारण उत्तर प्रदेश के मेरठ और कानपुर में गजक और रेवड़ी का कारोबार प्रभावित हुआ है। एक निर्माता ने कहा कि निर्माण की सभी इकाईयां अगस्त तक बंद थी, जिसके चलते इस कारोबार से किसी भी प्रकार का कोई भी लाभ नहीं कमाया जा सका हैं।

एएनआई के मुताबिक, विनिर्माण इकाई के मालिक ने कहा, “हम केवल अगस्त में अपने ऑपरेशन को फिर से शुरू करने में सक्षम थे। अभी एक प्रतिशत भी लाभ नहीं है। पहले हम काम के लिए 8 से 10 लोगों को नियुक्त करते थे, लेकिन अब हमारे पास तीन से चार कर्मचारी बचे हैं।”

क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि इस क्षेत्र में कई विनिर्माण इकाइयाँ हैं जहाँ सैकड़ों लोग काम करते थे लेकिन अब उनमें से अधिकांश COVID-19 लॉकडाउन के दौरान व्यापार में नुकसान के कारण बंद होने के कगार पर हैं।

एक आदमी ने कहा, “यह कानपुर का सबसे बड़ा क्षेत्र है जहाँ गजक और रेवाड़ी बनाए जाते हैं। कम से कम 200 लोग यहाँ काम करते थे, जिनमें से केवल 20-25 लोग ही अब इन इकाइयों में काम कर रहे हैं। वे महामारी और लॉकडाउन की चपेट में आ गए हैं।”

Related posts

पंजाब सरकार पर मंडराया आर्थिक संकट, सीएम सहित मंत्रीयों का रुका वेतन

Breaking News

आतंकवाद रोकने के लिए भारत-इजरायल के बीच बनी सहमति

Pradeep sharma

भारत भूमि दुनियाभर के लिए है प्रेरणा का श्रोतः पीएम मोदी

Rahul srivastava