featured जम्मू - कश्मीर देश

जम्मू पठानकोट हाईवे अलर्ट

pathankote जम्मू पठानकोट हाईवे अलर्ट

हथियारों से भरी कार पंजाब से निकली, गाड़ियों की जांच जारी

भारत खबर, जम्मू कश्मीर- राजेश विद्यार्थी से हथियारों से लदी एक कार के निकलने की सूचना के बाद जम्मू पठानकोट हाई को अर्लट कर दिया हैं। लखनपुर से जम्मू तक गाड़ियों की जांच की जा रही है और सुरक्षाबलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। पड़ोसी राज्य पंजाब में हथियारों से लैस संदिग्धों द्वारा कार छीनकर भागने की घटना के बाद जम्मू.पठानकोट राजमार्ग के सभी चेक प्वाइंट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू.पठानकोट राजमार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

पंजाब में ड्रोन सेे पहुंचाए गए थे हथियार

जम्मू। पंजाब में ही भारत पाक सीमा पर ड्रोन से हथियार पहुंचाने की घटना हो चुकी है। इस वारदात के बाद पंजाब स्थित बीएसएफ के जवानों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए थे। जम्मू कश्मीर के महानिदेशक दिलबाग सिंह भी कह चके हैं कि पाक ड्रोनके जरिए हथियारों की सप्लाई करने की फिराक में हैं। आसमान से लेकर जमीन के अंदर किसी भी पाक कार्रवाई को जवाब देने के लिए भारतीय सुरक्षा बल पूरी तरह  मुस्तैद है।

 

Related posts

पुंछ सेक्टर में पाक फायरिंग से एक मौत..

Rozy Ali

Russa Ukraine War: यूक्रेन से सुरक्षित लौटे उत्‍तराखंड के 7 छात्र

Rahul

सरेंडर करने से पहले भावुक हुईं चिनम्मा, जयललिता को किया नमन

Rahul srivastava