Breaking News featured देश मनोरंजन

टीचर्स डे पर अजय देवगन ने ‘कैमरे’ को किया सलाम, तस्वीर की शेयर

अजय देवगन

नई दिल्ली (एएनआई): बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर “कैमरे” को सम्मान देते हुए कहा, “जब वह कैमरे के पीछे होते हैं तब उन्होंने हमेशा नई चीजें सीखी हैं।” अजय ने कैमरे के साथ एक तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया हैं। जिसमें वह एक कैमरे से कुछ शूट करते दिखाई दे रहे है।

तस्वीर को किया शेयर

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ‘टीचर्स डे पर, मैं कैमरे को सलाम करता हूं। मुझे एहसास हुआ कि हर बार जब मैं इसके पीछे होता हूं, तो मैंने कुछ नया सीखा हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में #HappyTeachersDay2020 लिखा।

कैमरे से रहा बहुत पुराना नाता

बता दें अजय देवगन का कैमरे से बहुत पुराना नाता है। अजय को फिल्म इंडस्ट्री में करीब 30 साल हो गए हैं। साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अजय ने बाॅलीवुड में डेब्यू किया था। तब से वह कई सुपरहिट फिल्में दे चुके है।

बॉलीवुड में बनाई अपनी पहचान

अजय देवगन को एक्शन हीरो के रूप में जाना जाता है, हालांकि उन्होंने कुछ काॅमेडी फिल्में भी की हैं। खासतौर से रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित ‘गोलमाल सीरीज’ की सभी फिल्में काॅमेडी फिल्म रही और फैंस ने इन्हें खूब पसंद किया। इसके अलावा अजय देवगन को फिल्म ‘सिंघम’ के लिए भी याद किया जाता हैं। जिसमें एक्टर ने एक ईमानदार पुलिस वाला का किरदार निभाया था।

आज मनाया जा रहा है टीचर्स डे

पूर्व राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन की याद में देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था। शिक्षा के क्षेत्र में उनका बड़ा योगदान रहा है। 1962 में, राधाकृष्णन और सभी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई।

Related posts

मध्य प्रदेश में मतदान के बाद ईवीएम को लेकर सियासी वार तेज

Rani Naqvi

पीजीआई और लोहिया में सोमवार से ओपीडी व्यवस्था शुरू

Aditya Mishra

PM security lapse: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Neetu Rajbhar