featured मनोरंजन

अजय देवगन ने किया गलवान घाटी पर फिल्म बनाने का एलान

ajay devgan अजय देवगन ने किया गलवान घाटी पर फिल्म बनाने का एलान

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने लद्दाख के गलवान घाटी में हुए भारत- चीन तनाव पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है।

ई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने लद्दाख के गलवान घाटी में हुए भारत- चीन तनाव पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी है। तरण आदर्श ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा: “यह ऑफिशियल है कि अजय देवगन गलवान घाटी की घटना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। अभी फिल्म का कोई शीर्षक नहीं दिया गया है। इस फिल्म के जरिए उन 20 भारतीय सेना के जवानों की कहानी दिखाई जाएगी, जिन्होंने चीनी सेना का मुकाबला किया था। इस फिल्म को अजय देवगन और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की कास्ट भी अभी फाइनल नहीं हुई है।

 

बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन अभिनय करेंगे या नहीं अभी इसकी भी जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों शहीद हो गए थे। पीएम मोदी भी शुक्रवार की सुबह लद्दाख के लेह पहुंचे थे। यहां उन्होंने सीमा पर मौजूद जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला अफजाई की थी। गलवान घाटी की घटना पर फिल्म की घोषणा के बाद दर्शकों में भी खुशी है।  देवगन अजय जल्द ही ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ के साथ आ रहे हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डिजिटल रूप से प्रीमियर किया जाएगा।

https://www.bharatkhabar.com/know-what-is-the-significance-of-guru-purnima/

वहीं अजय देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं और हर खबर पर अपनी राय पेश करते हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव हेतु वो लोगों को जागरुक करने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं। आखिरी बार एक्टर तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाकर रख दिया था। साल की शुरुआत में ही तान्हाजी 250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस काजोल भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।

Related posts

गंगा स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत, शव की तलाश जारी

Shailendra Singh

नोएडा में दौड़ेगी देश की पहली ड्राइवरलेस पॉड टैक्सी, जानिए क्या है खासियत

Shailendra Singh

गुरुनानक जयंती की वजह से बैंको में रहेगा अवकाश, एटीएम में बढ़ी कतारें

shipra saxena