featured देश

भारत भूमि दुनियाभर के लिए है प्रेरणा का श्रोतः पीएम मोदी

Pm modi भारत भूमि दुनियाभर के लिए है प्रेरणा का श्रोतः पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वामी विवेकानंद जी के 145वें जयंती पर भारत सदनम कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने रामायण प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरी दुनिया भारत के दिव्यता से अभिभूत है।

Pm modi भारत भूमि दुनियाभर के लिए है प्रेरणा का श्रोतः पीएम मोदी

                  पीएम के संबोधन की प्रमुख बातें-

  • एकनाथ जी ने जिस एक लक्ष्य के लिए पूरा जीवन लगा दिया, वो था- स्वामी विवेकानंद जी जैसे युवकों का निर्माण
  • मारा भारत युवा है- वो दिव्य भी बने और भव्य भी बने
  • विवेकानंद के विचार युवाओं के लिए है प्रेरणा का श्रोत
  • दुनिया का सबसे युवा देश है भारत
  • जब वो सशक्त होगा, तो उसकी गरीबी स्वत: दूर हो जाएगी
  • आज दुनिया भारत से दिव्यता की अनुभूति की अपेक्षा कर रही है और भारत का गरीब से गरीब व्यक्ति देश की भव्यता की अपेक्षा करता है
  • विवेकानंद केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम का संबोधन

 

Related posts

अगले महीने भारत पर टूटेगा टिड्डी का कहर यूएन ने दी चेतावनी..

Mamta Gautam

Protest in Lucknow: बीजेपी कार्यालय के सामने सड़कों पर अभ्यर्थियों ने की नारेबाजी

Shailendra Singh

सीएम अखिलेश ने दी सूबे को 100 डायल की सौगात

piyush shukla