Breaking News featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

भारत ने चीन को दिया झटका, PUBG समेत 118 ऐप्‍स को किया बैन

PUBG

भारत-चीन सीमा विवाद के चलते भारत ने चीन को एक और तगड़ा झटका दिया हैं। भारत सरकार की ओर से देश में PUBG समेत 118 चीनी ऐप्‍स को बैन कर दिया गया हैं। भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इन सभी ऐप्‍स पर बैन लगाया हैं।

प्राइवेसी को देखते हुए किया बैन

इससे पहले भारत सरकार की ओर से वीचैट, टिकटॉक समेत कई ऐप्‍स पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था। भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच यह भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई है जब सरकार ने 118 चीनी ऐप्‍स पर बड़ी कार्रवाई करते हुए इन पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। इन सभी ऐप्‍स को अब भारत में इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। भारत सरकार ने प्राइवेसी का हवाला देते हुए यह फैसला किया।

बहुचर्चित PUBG को भी किया बैन

इस बार जिन चीनी ऐप्‍स पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें बहुचर्चित PUBG के अलावा लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप शामिल हैं। ये सभी ऐप्‍स अब भारत में इस्तेमाल नहीं किये जा सकते।

जून में भी ऐप्‍स को किया बैन

इससे पहले जून के आखिर में भारत सरकार ने बहुचर्चित टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप्‍स को प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप्‍स पर प्रतिबन्ध लगाया गया था। अब इस बार चीन की 118 ऐप्‍स पर प्रतिबन्ध लगाया गया हैं।

Related posts

कोविड-19 को नियंत्रित करने में लगी योगी सरकार, दिए कड़े निर्देश

Aditya Mishra

केंद्रीय मंत्री पासवान की स्थिति में सुधार, जल्द मिलेगी छुट्टी

Rahul srivastava

कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1.15 लाख केस आए सामने

pratiyush chaubey