Breaking News featured दुनिया देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

डिजिटल वार: भारत ने किया 118 चीनी एप्स सहित पबजी बैन

pubg banned डिजिटल वार: भारत ने किया 118 चीनी एप्स सहित पबजी बैन

भारत सरकार ने सीमा पर तनाव के बीच चीन की 118 मोबाईल एप्लिकेशन सहित पबजी बैन कर दिया है

  • भारत खबर || नई दिल्ली

चीन से बढ़ रही लगातार झड़प के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। सरकार ने 119 मोबाइल एप्लीकेशंस पर बैन लगा दिया है, इसमें पबजी #PubG भी शामिल है जो कि बेहद पॉपुलर गेम हो चुका था और इस के चक्कर में कितने लोगों की जानें जा चुकी थी। यह सबसे बड़ी खबर है अब तक की, सरकार ने टिक टॉक समेत कई चीनी मोबाइल एप्लीकेशंस को पहले ही बंद कर दिया था और अब पबजी #PubG को बंद करके एक बड़ा फैसला लिया गया है।

यह फैसला तब आया है जब भारत चीन की सीमा पर तनाव बरकरार है और ऐसे में दोनों देश की सेनाएं आमने-सामने हैं। दक्षिणी पैंगो झील के क्षेत्रों में भारत चीन की सीमा पर सेना आमने-सामने हैं।

 पैंगोग झील के दक्षिण किनारे ब्लैक टॉप पर अब भारत का कब्जा

बॉर्डर पर भारत चीन के सैनिकों के बीच भिड़ंत ने एक बार फिर से माहौल को गरमा दिया है पिछले दिनों भारतीय सेना ने कहा था कि 31 अगस्त की रात को एक बार फिर से घुसपैठ करने की कोशिश विफल कर दी गई है और हैरानी की बात यह है कि चीन किसे ना यह हरकतें तब कर रही हैं जबकि दूसरी तरफ चीन के लोग शीर्ष स्तर पर बातचीत से हल निकालने का राग अलाप रहे।

पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे यानी ब्लैक टॉप पर अब भारतीय सैनिक तैनात हैंं. 29-30 अगस्त की रात चीन के सैनिक ब्लैक टॉप पर कब्जा करने की कोशिश में थे लेकिन भारतीय सैनिकों ने पीछे खदेड़ दिया। ब्लैक टॉप पोस्ट पर पहले से ही मौजूद चीन के कैमरे और सर्विलांस सिस्टम को उखाड़ फेंका।

सुशील और डैम चौक से चीन के हमले की आशंका के बाद वहां पर टैंकों की तैनाती कर दी गई है भारतीय सेना के आक्रामक रुख के कारण ड्रैगन दहशत में है। 31 अगस्त को चीन ने उकसाने वाली घटना तब की जब लद्दाख के चुशूल में भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही थी। भारत ने पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर अपनी मौजूदगी को और मजबूत कर लिया है। भारत ने चीन को अपने सैनिकों को अनुशासन और नियंत्रण में रखने को कहा है।

Related posts

कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई प्रदेश सरकार की चिंता, योगी ने दिए सख्त निर्देश

Aditya Mishra

पार्थ चटर्जी के लेख पर भड़के परेश रावल, किए तीन ट्वीट

Rani Naqvi

ISRO ने लॉन्च किया सफलतापूर्वक सेटेलाइट, जानिए कैसे करेगा काम IOS- 04

Neetu Rajbhar