featured देश

कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1.15 लाख केस आए सामने

corona कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1.15 लाख केस आए सामने

कोरोना की बेकाबू रफ्तार देश के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। देश में हर रोज आते हजारों केस अब डरा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 1 लाख 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं 631 लोग कल इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 8 लाख के पार हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि 60 हजार के करीब मरीज कल ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद देश में कुल सही हुए लोगों की संख्या 1 करोड़ 17 लाख 92 से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ 27 लाख 99 हजार 746 हो गए हैं।

8 लाख के पार हुए एक्टिव केस

उम्मीद जताई जा रही थी की कोरोना वैक्सीन आने के बाद से देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। लेकिन कोरोना के दूसरे स्ट्रेन ने इस वक्त बेकाबू रफ्तार पकड़ रखी है। देश में अब कोरोना के एक्टिव केस 8 लाख 43 हजार 473 बचे हैं, जबकि 1 करोड़ 17 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं…वहीं कोरोना से अबतक मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 66 हजार 208 हो गया है।

महाराष्ट्र में दिन पर दिन हालात बेकाबू

कोरोना के लगातार बढ़ते मामले अब सतर्क रहने की ओर इशारा करने लगे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है, जहां 70 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 55 हजार से ज्यादा केस सामने आए, और 200 के करीब लोगों की मौत हो गई। वहीं अकेले मुंबई में कोरोना के 10 हजार नए केस आए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 31 लाख के पार हो गई है। जबकि अबतक 26 लाख से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अभी 5 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में दूसरे लहर का तांडव

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5100 नए केस सामने आए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हुई है। बता दें साल 2021 में दिल्ली में एक दिन में ये अबतक के सबसे ज्यादा केस हैं। जहां चिंता की बात ये है कि दिल्ली में हर रोज केस 1200 से ऊपर जा रहे हैं। राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 6 लाख 80 हजार से ज्यादा हो गई है और मृतकों की संख्या 12 हजार के करीब पहुंच गई है।

Related posts

घाटी में बकरीद के मौके पर हिंसा, 4 लोगों की मौत

Rahul srivastava

प्रयागराज: 284 करोड़ की लागत से बनेगा ओवरब्रिज, सरकार ने प्रस्ताव किया पास

Shailendra Singh

चंद सेकेंड में ध्वस्त हो जाएंगे Supertech Twin Tower, जानिए क्या है पूरा प्लान

Neetu Rajbhar