Breaking News उत्तराखंड देश राज्य हेल्थ

कोरोना वायरस से मृत्यु दर में इजाफा से बढ़ी चिंता

corona virus graph up कोरोना वायरस से मृत्यु दर में इजाफा से बढ़ी चिंता

राज्य में कुल मामले पहुंचे 17277 पर, 228 की अब तक हो चुकी है मौत

  • भारत खबर || देहरादून

कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी शुरू होने के बाद से उत्तराखंड में गुरुवार को 728 ताजे मामले सामने आए जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। 23 अगस्त को दर्ज किए गए 551 मामलों की तुलना में गुरुवार को 177 संक्रमितों की संख्या अधिक है।

राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 17277 हो गई है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि बीमारी के चलते मृत्युदर में बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को नौ मौतें हुई थीं। राज्य में Covid-19 के कारण अब तक कुल 228 मौतें हुई हैं।

राज्य में रिकवरी रेट गिरकर 68.15 प्रतिशत हो गया है और राज्य में संक्रमण दर 5.31 प्रतिशत हो गई है। गुरुवार को हुई नौ मौतों में से आठ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश से और एक सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल से दर्ज की गई।

कोरोना वायरस (Covid-19) के अलग अलग जगहों पर ये है मरीजों की स्थिति

राज्य के मैदानी जिले वायरस के हमले के तहत लगातार आगे बढ़ रहे हैं। गुरुवार को हरिद्वार में 175, देहरादून में 150, नैनीताल में 122 और उधम सिंह नगर में 77 मामले सामने आए। इसी तरह टिहरी में 49, उत्तरकाशी में 45, अल्मोड़ा में 44 और पिथौरागढ़ जिले में 38 मरीज सामने आए। बागेश्वर में 14 मरीज सामने आए, जबकि रुद्रप्रयाग में सात, चंपावत और पौड़ी में तीन-तीन और चमोली में एक मरीज सामने आया।

उधम सिंह नगर 1322 के साथ सक्रिय रोगियों की तालिका में शीर्ष स्थान पर हैं जबकि 1178 सक्रिय मामलों के साथ हरिद्वार दूसरे स्थान पर है और 1040 सक्रिय मामलों के साथ देहरादून तीसरे स्थान पर है। नैनीताल में Covid-19 के 708 सक्रिय रोगी हैं जबकि टिहरी में 235, उत्तरकाशी में 217, पौड़ी में 122, अल्मोड़ा में 81, चमोली में 77, चंपावत में 63, पिथौरागढ़ में 62, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में 55 सक्रिय रोगी हैं।

Related posts

Assam Meghalaya Clash: पुलिस फायरिंग में 6 की मौत, इंटरनेट सेवा बंद

Nitin Gupta

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 11,466 नए मामले, 460 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

अयोध्या से पहले मुंबई में खुलेगा ‘राम मंदिर’!

shipra saxena