featured देश

अयोध्या से पहले मुंबई में खुलेगा ‘राम मंदिर’!

ram mandir अयोध्या से पहले मुंबई में खुलेगा 'राम मंदिर'!

मुंबई। सालों से सियासत झेल रहे राम मंदिर का उद्घाटन आखिरकार आज होगा लेकिन अंतर सिर्फ इतना है कि इस मंदिर का निर्माण राम जन्मभूमि पर नहीं बल्कि सपनों की नगरी मुंबई में होगा। राम मंदिर का मुद्दा सियासी गलियारों में एक ऐसा मुद्दा है जिसे हर कोई चुनावी माहौल में भुनाने की कोशिश करता है ऐसे में एक बार फिर से भाजपा इस मुद्दे को एंजेडे में वापस लेकर आ गई है।

ram-mandir

इस मंदिरकी खास बात ये है कि ये राम का मंदिर नहीं बल्कि एक रेलवे स्टेशन है जिसका उद्घाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे। दरअसल मुंबई के ओशीवारा इलाके में लोकल रेलवे स्टेशन बनाया गया है जिसका नाम राम मंदिर रखा गया। हालांकि ये मंदिर के उद्घाटन के पहले ही विरोधियों के निशाने पर आ गया है। कुछ नेताओं ने इसे भाजपा का चुनावी स्टंट करार दिया तो किसी ने इसे वोटरों को लुभाने की साजिश…लेकिन भाजपा का कहना है कि यह राजनीति मुद्दा नहीं है क्योंकि स्टेशन का नाम कुछ ना कुछ रखना ही था इसलिए स्थानीय लोगों की मांग पर इसका नाम राम मंदिर रखा गया।

बता दें कि मुंबई के जोगेश्वरी और गोरेगांव के बीच पश्चिम रेलवे रुट पर ओशिवारा में नए रेलवे स्टेशन की मांग की जा रही थी जिस वजह से इस स्टेशन का निर्माण किया गया। स्टेशन के नाम को लेकर भाजपा सरकार और शिवसेना के नेताओं ने एक याचिका भी दायर की थी जिसके पीछे भाजपा का कहना है कि ओशीवारा में बहुत सारे मंदिर है इसलिए स्टेशन का नाम राम मंदिर रखा गया।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक अब CJI का दफ्तर RTI के दायरे में आएगा 

Rani Naqvi

इन राज्यों में गंभीर स्तर पर वायु प्रदूषण, दिवाली पर आतिशबाजी और पराली जलाना बना कारण

Rahul

बेटी की मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु ने ज्वालामुखी मंदिर में चढ़ाया 21 किलो का चांदी का छत्र

Rahul