featured देश हेल्थ

इन राज्यों में गंभीर स्तर पर वायु प्रदूषण, दिवाली पर आतिशबाजी और पराली जलाना बना कारण

delhi इन राज्यों में गंभीर स्तर पर वायु प्रदूषण, दिवाली पर आतिशबाजी और पराली जलाना बना कारण

Air Pollution: दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत उत्तर भारत के राज्‍यों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। तेज हवाओं के कारण दिल्ली के वायु प्रदूषण में मामूली कमी आई है। सोमवार का औसत AQI 313 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी है। दिवाली पर आतिशबाजी और प्रतिकूल मौसम के बीच पराली जलाने के कारण दिल्ली में पिछले तीन दिनों की हवा गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर दर्ज की गई थी। राजधानी दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाकों में आज सुबह 7 बजे वायु प्रदूषण का स्‍तर बहुत गंभीर रिकार्ड किया गया।

दिल्ली
ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एक्‍यूआई लेवल 348 रिकार्ड किया गया। सोमवार का औसत AQI 313 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी है।

हरियाणा
दिल्‍ली से सटे हरियाणा के अंबाला में सुबह 7 बजे एक्‍यूआई का स्‍तर बेहद खराब 390 रिकार्ड किया गया। इसी तरह बहादुरगढ़ में 345, भिवानी में 341, चरखी दादरी 356, बल्‍लभगढ़ 448, फरीदाबाद 458, गुरुग्राम 387, हिसार 378 रिकार्ड किया गया।

यूपी
उत्तर प्रदेश में भी वायु प्रदूषण काफी अधिक है। आगरा में 480-494 के बीच रिकार्ड किया गया। बागपत में 436, बुलंदशहर में 390, फिरोजाबाद में 499, गाजियाबाद 419-462 के बीच, ग्रेटर नोएडा में 393-426 के बीच. हापुड़ 432, कानपुर में 308-418 के बीच, लखनऊ में 220-376 के बीच, मेरठ में 415-429 के बीच, वृंदावन में 473, नोयडा में 408-446 तक एक्‍यूआई का स्‍तर रिकार्ड किया गया है।

आपकों बता दें कि बाकि उत्तरी राज्यों का भी यही हाल है। इनमें पंजाब और बिहार राज्यों में वायु प्रदूषण का स्‍तर गंभीर रिकार्ड किया गया।

Related posts

अपने पांच दिवसीय विदेश दौरे के तहत भारत आएंगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा

Breaking News

मांझी ने किया बीजेपी पर वार कहा, अस्थि कलश यात्रा को BJP ने पार्टी इवेंट बना दिया

mahesh yadav

दोबारा होगी डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात, जल्द होगा ताऱीखों का ऐलान

mahesh yadav