featured जम्मू - कश्मीर देश

पुलिस कांस्टेबल से अल बदर का कमांडर बना आतंकी मारा गया

encounter by army पुलिस कांस्टेबल से अल बदर का कमांडर बना आतंकी मारा गया

दस आतंकियों का ग्रुप चलाता था शकूर, आतंकी कमांडरों का घाटी से लगभग सफाया

IGP Kashmir Vijay Kumar पुलिस कांस्टेबल से अल बदर का कमांडर बना आतंकी मारा गया

भारत खबर, जम्मू कश्मीर-राजेश विद्यार्थी

जम्मू। शौपियां मुठभेड़ में अल बदर के कमांडर शकूर अहमद पर्रे के मारे जाने से घाटी से सभी आतंकी संगठनों का लगभग सफाया हो चुका है। मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए हैं और एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में सुरक्षा बलों ने कामयाबी हासिल की है।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने आतंकियों के खिलाफ आपरेशन समाप्त होने के बाद पत्रकारांें को बताया अल बदर के कमांडर शकूर अहमद पर्रें दस युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती कर चुका है। चार मारे जा चुके हैं और एक पकड़ा गया है। जो चार पांच आतंकी हांेंगे, उन्हें भी तलाश कर लिया जाएगा। आईजीपी ने बताया शकूर अहमद पर्रे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस में एसपीओ था और बाद में उसे कांस्टेबल बनाया गया। अचानक वह बिजबेहाडा से सुरक्षा बलों की टीए बटालियन से पांच एके-47 लेकर फरार हो गया और अल बदर संगठन में शामिल हो गया। शकूर अहमद के साथ चार और आतंकी मारे गए हैं। हाल ही में अलबदर में शामिल हुए युवा को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मात्र एक घंटे के आपरेशन में ही अलग बदर के चार आतंकी ढे़र कर दिए गए। आईजीपी ने दावा किया कि घाटी में सभी आतंकी संगठनों के कमांडर मारे जा चुके हैं और जो बचे खुचे हैं, उन्हें भी जल्द ही मार गिराया जाएगा।आतंकियों से दो एके-47 और पिस्टल बरामद हुआ है।

सरपंच के घर धमकी देकर गया था आतंकी
जम्मू। शकूर अहमद के साथ मारा गया आतंकी शौयब कुछ दिन पहले सरपंच निसार अहमद के घर पर गया था। निसार अहमद को धमकी दी कि वह अपने बेटे का फोन नंबर दे। बाद में शौकत वापस चला गया। निसार अहमद अपने बेटे को सूचना देने के लिए घर से निकला और पता नहीं कब शौकत ने सरपंच को अगवा कर लिया। आज ही उसका शव बरामद हुआ है।

शकूर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं
जम्मू। शकूर के खिलाफ कुलगाम, शौपियां, बिजबेहाडा में कई मामले दर्ज हैं। टीए बटालियन के जवानों से एके-47 छीनने,बिजबेहाडा में एक व्यक्ति को मारने के अलावा दो केस, कुलगाम में दो केस शकूर के खिलाफ दर्ज हैं। मौजूदा समय में वह सरपंचऔर पंचों को धमकी देता था और उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर करता था।

 

Related posts

धर्मेंद्र को दिया था पहला ब्रेक हुआ निधन

mohini kushwaha

बागी विधायकों पर बोलीं मायावती, ‘सपा के कई नेता बसपा में आने को तैयार’

Shailendra Singh

UP NEWS: घायल बहन को देखकर लौट रहा था परिवार, तभी ट्रक ने सामने से…

Shailendra Singh